घायलों की मदद करने पहुंचा ड्राइवर को ट्रक ने कुचला
एक अन्य घायल को अस्पताल लाया गया
गरियाबंद ….जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम कोडोबतर के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार राजिम की ओर से मोटरसाइकिल में दो युवक गरियाबंद की ओर आ रहे थे ,जो कोदोबतर के समीप नेशनल हाइवे 130 में एक पालतु पशु से टकरा गए और सड़क में गिर गए ,उन्हें गिरे देख नजदीक खड़े ट्रक ड्राइवरों ने उन्हें उठाने का प्रयास कर रहे थे रहे थे तभी गरियाबंद से राजिम की ओर जा रहा एक ट्रक ने गिरे मोटरसाइकिल सवार और उन्हें उठाने जा रहे लोगो को रौंदते हुए भाग निकला । इस घटना में मौके पर ही एक ब्यक्ति जो गभीर रूप से रौंदा गया था उसकी मौके पर ही मौत हो गई ,

इसी घटना के बीच में राजिम की ओर से लौट रहे पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर ने तत्काल मौके पर घटना को देखते हुए अपना वाहन रुकवा कर पुलिस जवानों की मदद से तत्काल घायलो को गरियाबंद अस्पताल भिजवाया एक ब्यक्ति को गरियाबंद गरियाबंद अस्पताल लाते समय उसकी रास्ते मे मौत हो गई । वही एक ब्यक्ति को गम्भीर चोट लगी है जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर रायपुर रिफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही गरियाबंद पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंचकर वहां पड़े पड़े शव को हटवाया और घायल की व्यवस्था करनी अस्पताल पहुच गई पुलिस जानकारी लेकर अज्ञात ट्रक की तलाशी शुरू कर दिए है ।जानकारी के अनुसार मृतक एक ब्यक्ति ट्रक ड्राइवर रायपुर संतोषी नगर निवासी है वही दूसरा ब्यक्ति खरखरा छुरा निवासी है ।




