जानिए किसने क्या दिया सुझाव
गरियाबंद…तीसरी लहर से निपटने की जा रही तैयारियों को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने आज अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक आयोजित की पहली बार इस बैठक में जनप्रतिनिधियों तथा पत्रकारों को भी जुड़ने का मौका मिला वर्चुअल रूप से आयोजित किए गए इस मीटिंग में काफी बारीकी से तैयारियों की समीक्षा की गई मंत्री ने तैयारियों पर बिंदुवार सवाल पूछे जिस पर जिले के कलेक्टर निलेश छीरसागर तथा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल एवं जिला चिकित्सा अधिकारी नवरत्न ने उन्हें स्थितियों से वाकिफ कराया बैठक में मंत्री ने एक-एक जनप्रतिनिधि से उनके सुझाव पूछे तथा अधिकारियों को इसे नोट कर प्रस्ताव के रूप में भेजने को कहा जिले के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने बताया कि जिले में फिलहाल 19 संक्रमित मरीज है जिनमें से केवल 1 को भर्ती करने की जरूरत पड़ी है बाकी सभी मरीज घर पर होम आइसोलेशन पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं गरियाबंद में पॉजिटिविटी बेहद कम है 0.01 प्रतिशत है इसलिए किसी भी प्रकार की लॉकडाउन या स्कूल बंद करने जैसी कोई जरूरत नहीं पड़ी है उन्होंने बताया कि जिले में 329 बेड अस्पतालों में उपलब्ध है जिनमें से 196 ऑक्सीजन युक्त है तथा 133 सामान्य बेड है 23 आईसीयू तथा आठ एच डी डी यू का निर्माण जारी है जिले में 5 लोग विदेश यात्रा कर लौटे हैं जिनका सैंपल लेकर उन्हें शुरुआत में घर पर रहने को कहा गया है इस वर्चुअल बैठक में प्रमुख रूप से जिले के प्रभारी सचिव हिमशिखर गुप्ता के साथ कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष से जिले के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन नवरत्न अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया के अलावा सभी अनु विभाग के एसडीएम नगर पंचायतों के सीएमओ के साथ जनप्रतिनिधियों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर उपाध्यक्ष संजय नेताम जनपद फिंगेश्वर की अध्यक्ष पुष्पा साहू गरियाबंद से हरमेश चावड़ा के साथ जिले के कई पत्रकार वर्चुअल रूप से जुड़े थे। सभी ने अपने अपने सुझाव मंत्री के समक्ष रखें।
बैठक में कलेक्टर निलेश छीरसागर ने बताया कि गरियाबंद जिले में 15 से 18 वर्ष के 37100 बच्चों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य राज्य से मिला है किंतु यहां इस उम्र के युवाओं की संख्या 30 हजार के करीब है जिनमें से लगभग 95% को हमने पहला डोज दोष दे दिया है, लगभग 1000 बच्चे ही वैक्सीन लगाने को शेष रह गए हैं कलेक्टर ने एच डी आर एफ के फंड से आगामी 3 माह के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियुक्ति किए जाने की जरूरत बताते हुए मंत्री अमरजीत भगत से इस फंड को दिलवाने की मांग की कलेक्टर ने डीएमएफ फंड में 20 लाख के करीब बचा होने तथा इससे कई जरूरी कार्य किए जाने की जानकारी दी।
पढ़िए किसने क्या दिया सुझाव:-
बैठक में प्रभारी सचिव हिमशिखर गुप्ता ने भविष्य में संभावित मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर गांव-गांव में दवाइयों के स्टाक करने के निर्देश दिए वही जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू ने धान के उठाओ को और तेज करने की जरूरत बताई जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कई मांगे रखी उपाध्यक्ष संजय नेताम ने उड़ीसा से आने वाले लोगों पर लगाम लगाने की मांग रखी हरमेश चावड़ा ने जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन की आवश्यकता होने की बात रखी जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को इन संबंधों में प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा।
मंत्री अमरजीत भगत को जिले के कलेक्टर निलेश क्षीरसागर तथा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में राजनांदगांव के बाद सबसे अधिक मजदूर 80 हजार से अधिक मजदूर गरियाबंद जिले में इस वक्त मनरेगा में काम कर रहे हैं जिस पर मंत्री ने कहा कि अगर लॉकडाउन लगाने की जरूरत पड़ती है तो मजदूरों को गांव में ही काम मिले इसके लिए तैयारियां पहले से कर ले काम की सूची तैयार रखें।




