गरियाबंद-जिला

दर्रीपारा में हुआ सिविक एक्शन प्रोग्राम, सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को बांटी सामग्री

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

एसपी जे आर ठाकुर तथा CRPF कमांडेंट विजय कुमार हुए शामिल

एंकर…गरियाबंद के दर्रीपारा में सीआरपीएफ 65 वी बटालियन ने स्कूल केंपस में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया, करोना नियमों का पालन करते हुए आयोजित किए गए इस प्रोग्राम में विशेष रुप से जिले के एस पी जे आर ठाकुर तथा सीआरपीएफ कमांडेंट विजय कुमार शामिल हुए इस दौरान ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की गई तो वहीं कोरोना नियमों के प्रति जागरुक भी किया गया।

सिविक एक्शन प्रोग्राम के दौरान दरीपारा पहुंचे जिले के एसपी जेआर ठाकुर ने कहा कि लोगों और पुलिस के बीच गैप को कम करने इस तरह के प्रोग्राम काफी मददगार साबित होते हैं ग्रामीण पुलिस को अपना सहयोगी समझे शहर में तो लोग अब पुलिस से घुल मिल गए हैं उसी तरह गांव में भी लोगों को बेझिझक अपनी बातें पुलिस तक शेयर करनी चाहिए लोगों को किसी भी स्थिति में बाहरी तत्वों को मदद नहीं करनी चाहिए। उन्होंने सिविक एक्शन प्रोग्राम और अधिक संख्या में किए जाने से ग्रामीणों को फायदा होने की बात कही।

वही सीआरपीएफ 65 वीं बटालियन के कमांडेंट विजय कुमार ने सिविक एक्शन प्रोग्राम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सीआरपीएफ लोगो की मदद के लिए है हम इतनी दूर आप लोगों की सुरक्षा के लिए आए हैं लोगों से संबंध घनिष्ठ हो इस उद्देश्य से सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है.

उन्होंने कोरोना नियमों के बारे में बताते हुए उनके पालन की भी अपील लोगों से की वही इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को कंबल मच्छरदानी साड़ी उपकरण कपड़े तथा कई अन्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान जोबा से लेकर खरता तक 8 ग्राम पंचायत के ग्रामीण बड़ी संख्या में दरीपारा पहुंचे थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *