गरियाबंद-जिला

वालीबॉल खिलाड़ियों को प्रभारी मंत्री ने ट्रॉफी वितरित किया

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

कान्हा वालीबॉल क्लब ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया

गरियाबंद…..गणतंत्र दिवस के अवसर पर कान्हा व्हालीबाल परिवार द्वारा सदभावना व्हालीबाल मैच का आयोजन गांधी मैदान में किया गया, इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अंतिम मैच के पूर्व उन्होंने वॉलीबॉल पर शॉट लगाकर दूसरे फील्ड में बॉल पहुंचाया साथ ही उन्हें टॉफी वितरित किया।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये व्हालीबाल कोच संजीव साहू ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान में कान्हा व्हालीबाल परिवार द्वारा सदभावना व्हालीबाल मैच का आयोजन किया गया जिसमें बालिका जूनियर तथा बालक मिनी वर्ग में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ,उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम एवं खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुये टॉफी वितरित किया इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जनक ध्रुव, हाउसिंग बोर्ड के सदस्य विनोद तिवारी, पार्षद सन्दीप सरकार आदि विशेष रूप से उपस्थित थे । सदभावना मैच में आलिया, रोजी, सिमरन, माही, श्रेया, पारुल, धानी, सीमा, करण , राजीव, मलय, जय, यश, दाऊ, यशराज, राजा, आदित्य, शुभ, अलि, अर्श, सुयश, गौरव सिन्हा आदि ने अपने खेल से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में व्हालीबाल कोच संजीव साहू, सूरज महाडिक, टिंकू ठाकुर, लच्छी यादव, रमन साहू, महेंद्र यादव, रवि यादव , विजय सिन्हा , होरी यादव, विजय कश्यप, दानवीर साहू, जीतू सेन, आकाश तिवारी आदि का विशेष योगदान रहा ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *