सेवानिवृत्त प्रधानपाठक को एरियर्स राशि का भुगतान नहीं करने का मामला
गरियाबंद…… कलेक्टर नम्रता गांधी ने विकासखण्ड फिंगेश्वर अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोपरा के सेवानिवृत्त प्रधानपाठक श्री योगेश्वर साहू को सेवानिवृत्त तिथि 31 मई 2021 से आज तक सातवें वेतनमान का एरियर्स राशि का भुगतान नहीं होने पर इसे गंभीरता से लेते हुए ।

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फिंगेश्वर श्री चन्द्रशेखर मिश्रा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपरा के प्रभारी प्राचार्य श्री निरंजन तिवारी, लेखापाल श्री जितेन्द्र दास वैष्णव और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय फिंगेश्वर के सहायक ग्रेड-02 श्री ऋषि कुमार साहू को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है।

कलेक्टर के आदेशानुसार उक्त बीईओ, प्रभारी प्राचार्य, लेखापाल और सहायक ग्रेड-02 को एरियर्स राशि भुगतान में विलम्ब होने का कारण स्पष्ट करते हुए दो दिवस के भीतर कलेक्टर के समक्ष स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने की स्थिति में सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।




