गरियाबंद जनपद पंचायत के पीछे खड़ी दो बाइक में आज संध्या अचानक आग लग गई आग किसी ने लगाई या खुद लगी इस पर अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है किंतु जनपद पंचायत के कर्मचारियों उन्हें सूझबूझ दिखाते हुए बोर के पाइप से पानी डालकर आग पर काबू पाया किंतु इसके पहले दोनों मोटरसाइकिल पूरी तरह जल चुकी थी एक मोटरसाइकिल पंचायत सचिव दौलत सोनवानी तथा एक एडियो राकेश ठाकुर की बताई जा रही है



