गरियाबंद-जिला

गरियाबंद के नितेश साहू ने योग में जीता गोल्ड मेडल

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

छत्तीसगढ़ को मिले 2 स्वर्ण, 1 रजत एवं 1 कास्य पदक

समाजसेवी भीम निषाद ने फोन कर दी बधाई

गरियाबंद:- गरियाबंद के बासिन गांव में रहने वाले बालक ने योग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर नितेश साहू ने जिले का नाम रोशन किया है इस बालक में हठयोग पर एडवांस योगा करते हुए मध्य प्रदेश के सबसे बेहतरीन योग प्रतियोगि को हराया।

कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित 24वां राष्ट्रीय हिमालय योगा ओलंपियाड प्रतियागिता स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान में 22 से 24 मई को संपन्न हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 15 से 21 वर्ष बालक वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया जिसमें गरियाबंद के फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम बासीन निवासी 17 वर्षीय छात्र नितेश कुमार साहू ने इस राष्ट्रीय हिमालय योगा ओलंपियाड में भाग ले कर अपने जिले एवं राज्य का नाम रौशन किया ।

प्रतिभागियों की उत्कृष प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को पद्म श्री एच.आर. नागेंद्र के द्वारा ऑल ओवर चैंपियनशिप से सम्मानित किया टीम का प्रतिनिधित्व मैनेजर के रूप में मनीष रावत ने किया

समाजसेवी भीम निषाद ने फोन कर दी बधाई

भीम निषाद

गरियाबंद के समाजसेवी भीम निसाद ने फोन कॉल के माध्यम से बधाई दिया व आने वाले समय में ऐसे ही प्रतियोगिता में भाग लेता रहे और जिला, राज्य का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाएं दी।

अंतराष्ट्रीय हिमालय योगा ओलंपिय छत्तीसगढ़ की 4 आयु वर्ग की टीमों ने हिस्सा लिया-आयु वर्ग- 10 से 14 वर्ष (बालक)- स्वर्ण पदक- तिलक, ओम कुमार पटेल, आशीष 15 से 21 वर्ष (बालक)- स्वर्ण पदक-तनिष चंदेल,आयुष गोस्वामी, गुड़वंत साहू, नितेश कुमार साहू 22 से अधिक वर्ष (बालक)- रजत पदक- पंकज यादव, देवेन्द्र कुमार दिवान, सचिन विश्वकर्मा 22 से अधिक वर्ष (बालिका)-कास्य पदक-वर्षा तिवारी, दामिनी साहू, अरुणा मिश्रा, लक्ष्मी गिरी, नन्दिनी तांडी 2 स्वर्ण,1 रजत एवं 1 कास्य पदक हासिल करते हुए पद्म श्री एच.आर. नागेंद्र जी के द्वारा ओवरऑल जनरल चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया।

छत्तीसगढ़ टीम का अगुवाई करते हुए दल प्रबंधक श्री मनीष रावत, कोच- लोमस आर्य, मैनेजर- मोनिका पन्जवानी,कोच- ईश्वरी धीवर सम्मलित हुए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *