गरियाबंद-जिला

सातधार में आयोजित हुआ विशेष स्वास्थ्य शिविर

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

भुंजिया एवम् कमार जनजाति के लोगों ने कराया इलाज

कमार विकास अभिकरण के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित किया शिविर

6 चिकित्सकों की टीम ने किया इलाज

दवाइयां और स्वच्छता कीट का हुआ वितरण

गरियाबंद….कमार बाहुल्य गांव सतधार में आज विशेष स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कमार विकास अभिकरण के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने किया इस दौरान आसपास के कई गांवों से मरीजों को लेकर परिजन पहुंचे थे विशेष पिछड़ी जनजाति के 130 मरीजों का उपचार विभिन्न चिकित्सकों ने किया इसके अलावा भुंजिया जनजाति के 2 लोगों को इस अवसर पर पांच ₹5000 की विशेष सहायता राशि भी प्रदान की गई।

कमार विकास अभिकरण के अध्यक्ष सुखचंद कमार इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ नेतराम नवरत्न ने वरिष्ठ चिकित्सक ने जिन चिकित्सकों को स्वास्थ्य शिविर के लिए यहां भेजा था उनमें डॉ टी एस पत्रे हरीश चौहान गजेंद्र ध्रुव डॉक्टर बी बारा विनय बोस के साथ लेखापाल विजेंद्र ध्रुव बीपीएम शेखर ध्रुव तथा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विभिन्न कर्मचारीयो ने यहां पहुंच कर शिविर का आयोजन किया।

कार्यक्रम के दौरान कमार विकास अभिकरण के अध्यक्ष सुखचंद कमार ने स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ नेतराम नवरत्न कथा कमार अभिकरण के परियोजना प्रशासक बद्रीश सुखदेवे का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कमार जनजाति के लोग वैसे तो बीमार कम पड़ते हैं मगर अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ हमें भी मिलना चाहिए इसीलिए यह स्वास्थ्य शिविर बेहद जरूरी था।

वही शिविर के बाद लेखापाल विजेंद्र ध्रुव ने बताया कि 130 मरीजों का इलाज वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा किया गया है साथ ही दवाई का वितरण तथा स्वच्छता कीट का भी वितरण किया गया है इसके अलावा कुछ दिव्यांगों को प्रमाण पत्र भी दिए गए हैं दो भुंजिया जनजाति के उन लोगों को पांच ₹5000 की सहायता राशि भी प्रदान की गई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *