गरियाबंद से मनीष ध्रुव एवम् पुरुषोत्तम ध्रुव शामिल
गरियाबंद…..सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारी आज राजभवन में महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके महोदाया से सौजन्य भेंट कर समाजिक गतिविधि एवम् अन्य विषयों पर चर्चा हुआ।

इस दौरान पांचवी अनुसूची पालन करवाने समेत आदिवासियों को उनके अधिकार दिलवाने से जुड़ी कई मांगे रखी गई इस दौरान आदिवासी समाज के युवा मंच के गरियाबंद अध्यक्ष मनीष ध्रुव तथा पुरुषोत्तम ध्रुव ने गरियाबंद जिले की स्थितियों से राज्यपाल महोदय को अवगत कराया।




