ग्रामीणों की सुन रहें हैं समस्याएं
गरियाबंद….प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव सुपेबेड़ा पहुंच चुके है और इस वक्त किडनी प्रभावित मरीजों से मुलाकात कर रहे हैं मंत्री सिंहदेव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुपेबेड़ा का शिलान्यास किया और वर्तमान में पंचायत भवन में संचालित स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया।

मंत्री सिंह देव ग्रामीणों से रूबरु हो रहें हैं। मंत्री के समक्ष ग्रामीण कई मांगे ग्रामीण रख रहें हैं पुरानी मांग दोहराते हुए तेल नदी से साफ पानी दिलाने की बात रखी तो वही अधूरे उपस्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण को जल्द पूरा किए जाने की जरूरत भी बताई।

इसके अलावा डायलिसिस करने के लिए ओर कर्मचारियों की व्यवस्था किए जाने की जरूरत बताई। मंत्री ने सभा के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जिसमें ग्रामीणों ने कई तरह के मांगों से जुड़े अपने आवेदन भी मंत्री को दिए। गांव की विधवा महिलाओं को रोजगार दिलाने से संबंधित मांग को भी ग्रामीणों ने बेहद जरूरी बताया।

आपको बता दें कि इसके बाद मंत्री टी एस सिंहदेव गरियाबंद पहुंचेंगे यहां एक पत्रकार वार्ता को भी मंत्री संबोधित करेंगे इसके बाद कार्यकर्ताओं तथा आम जनता से भेंट का कार्यक्रम रखा गया है वही जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में मंत्री पंचायत विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे जिसमें जिले की स्थितियों का जायजा लेते हुए कार्यों पर विस्तृत जानकारी लेंगे।





