
गरियाबंद… अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज गरियाबंद इनडोर स्टेडियम में जिला स्तर के अधिकारियों के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक व स्कूली छात्र छात्राओं ने योगाभ्यास किया

योग गुरु के रूप में गणेश आजादभागवत साहू,मोनिका सिन्हा, धानी मानिकपुरी.. उपस्थित थे लगभग 1 घंटे चले इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में 15 प्रकार के योग बतलाए गए तथा इसे प्रतिदिन अपने दैनिक क्रिया में 15 मिनट से आधा घंटा करने की बात युवाचार्य ने कही

लगभग 7:00 बजे गरियाबंद इंडोर स्टेडियम में योगाभ्यास प्रारंभ हुआ इस अवसर पर मां सरस्वती के छाया चित्र पर पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर एवं जिला के प्रभारी कलेक्टर रुक्तिमा यादव ने दीप प्रज्वलित कर योगाभ्यास प्रारंभ करवाया जिसमें सैकड़ों की संख्या में विभिन्न जिला स्तर के अधिकारियों के साथ विभागों के कर्मचारी स्कूली छात्र छात्राएं व नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए

योगाचार्य द्वारा लगातार एक घंटा तक लगभग 15 योग़ को बतलाया ।उन्हें समझाइश दी अपने दैनिक दिनचर्या में अगर प्रतिदिन 15 मिनट से 30 मिनट तक योग क्रिया अपनाएंगे तो विभिन्न बीमारियों से दूर रहेंगे तथा शरीर स्वस्थ प्रसन्न रहेंगे

इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिश रुक्तिमा यादव ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जिवन मे योग को अपनाना चाहिए योग से ही शरीर निरोग रह सकता है ।

वही इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर ने कहा कि योग ही हमें स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मानसिकता दे सकती है इसलिये प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए ।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाव सिंह साहू ने कहा योग के बिना जीवन निरर्थक है हमारे ऋषि-मुनियों ने भी योग के सहारे ही लंबी आयु पाई और स्वस्थ शरीर पाया था हमें भी योगा अभ्यास प्रतिदिन करना चाहिए जिससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहेगा।
इस अवसर पर जिला के समस्त अधिकारि,कमँचारियो के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक के रूप में जय प्रकाश पात्र हरीश भाई ठक्कर, विकास पारख, तरुण यादव, के के साहू, मनोज खरे, जय प्रकाश पात्र डा.देवेश जोशी रजत महतो, विजय सिन्हा (वकील), भावेश सिन्हा आकाश तारक आदि उपस्थित थे



