गरियाबंद ….. गरियाबंद जिला पुलिस ने बड़ी संख्या में गूम हुए मोबाइल जब्त कर उनके मालिकों को सुपुर्द किए हैं अपने मोबाइल वापस पाकर कई गरीबों के चेहरे खिल गए। कुल 51 मोबाइल को पुलिस की आई टी टीम के विशेष प्रयास से ट्रैक कर पता लगाते हुए जब्त किया गया, जिसके बाद आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता के बीच जिनके मोबाइल थे उन्हें बुलाकर सुपुर्द किया गया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे आर. ठाकुर के द्वारा 51 गुम मोबाइल को वापसं कर लोगों को दिये तोहफा । जिले में लगातार मोबाइल गुमने की सूचना प्राप्त होने पर सायबर सेल गरियाबंद एवं स्पेश टीम को निर्देश कर गुम मोबाइल की लोकेशन लेकर गुमे हुये मोबाइल का सही लोकेश ट्रेश कर 52 गुम मोबाइल को प्राप्त कर किया गया। जो सायबर सेल एवं स्पेशल टीम की मद्द से 51 गुम मोबाइल लोगों को वापस किया गया।

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों को बधाई दी उन्होने कहा की मोबाइल गुम होने या चोरी होने पर बहुत तकलिफ होती है । इस लिए अपने मोबाइल को सही रूप से सहेज कर सुरक्षित रखे। गरियाबंद सायबर सेल की मद्द से इस प्रकारी की कार्यवाही जिले में चालू रहेगा। किसी भी व्यक्ति की मोबाइल गुम एवं चोरी होने की सूचना स्थानी पुलिस को जरूर दे। गरियाबंद पुलिस द्वारा मोबाइल को ढुंढने की हर संभव कोशिश की जायेगी।




