गरियाबंद….. गरियाबंद में आज से कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगना प्रारंभ हो गई है, 18 से 60 वर्ष से लोगों को बूस्टर दो लगाई जा रही है जिन्हें वैक्सीन लिए 6 माह हो चुके हैं। जिला चिकित्सालय में नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन की उपस्थिति में बूस्टर डोज लगवाई गई।

नगर पालिका अध्यक्ष ने इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगे आकर बूस्टर डोज लगवा कर कोरोना को पूरी तरह खत्म करने की अपील की आज पहले दिन बूस्टर डोज के टीकाकरण के अवसर पर युवाओं में अधिक उत्साह नजर आया कई युवा स्वयं होकर बूस्टर डोज लगवाने पहुंचे थे इस दौरान लोग सेल्फी लेते भी नजर आए।

बूस्टर डोज के आज पहले दिन जिला चिकित्सालय के अलावा जिला कलेक्ट्रेट तथा जिला पंचायत कार्यालय में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगा रही है।



