शिव भक्ति में डूबा नजर आया पूरा माहौल
3000 से अधिक भक्तों शिव भक्ति में लगातार लीन
गरियाबंद…. गरियाबंद के शिव भक्त युवाओं ने भूतेश्वर नाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और बोल बम कावड़ियों के लिए कुछ ऐसा किया जो लोगों को उम्र भर याद रहेगा शिव भक्ति की आज की रात को उन्होंने लाइट शो और स्पेशल साउंड शो से यादगार बना दिया कार्यक्रम इतना रोचक है कि केवल दर्शन के लिए वहां पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालु वापस लौटने के बजाय घंटों शिव भक्ति के गीतों के बीच भूतेश्वर नाथ की महिमा गाने घंटों वही समय बिता रहे हैं यह सब संभव हुआ गरियाबंद के युवाओं के एक समूह के प्रयास से जिन्होंने इस कार्यक्रम को इतना रोचक बनाने के लिए हर तरह से प्रयास किया।

हर साल सावन के तीसरे सोमवार में लगभग 20 से 25000 भक्त भूतेश्वर नाथ के दर्शन करने पहुंचते हैं जिनमें से लगभग 8000 कांवरिया होते हैं जो 1 दिन पहले भूतेश्वर नाथ पहुंच जाते हैं अब तक इनके लिए कोई खास व्यवस्था नहीं हो पाती थी केवल भंडारो आदि की व्यवस्था समिति द्वारा की जाती थी और रुकने की व्यवस्था सामुदायिक भवन आदि में हो पाती थी

मगर इस बार इनकी कावड़ यात्रा बोल बम यात्रा को यादगार बनाने के लिए गरियाबंद के युवाओं ने बीड़ा उठाया यूवा दीप सिन्हा, गोलू सिन्हा, भावेश सिन्हा, रोहन, अमित वखारिया, गौरव पटेल, पंकज सिन्हा, प्रकाश सोनी, रिक्की गुप्ता, सूरज सिन्हा, भानु, बहादुर, क्षितिज गुप्ता, राहुल सोनी, पप्पु सिन्हा, अनुराग केला सहित अन्य युवागण बीते कई दिन से इसकी प्लानिंग कर रहे थे और आज लाइट शो का आयोजन करने से पूर्व इन युवाओं ने दोपहर को भंडारे का भी आयोजन किया जिसमें लगभग 6000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया वही इसके शाम से आयोजित लाइट शो में भगवान शिव के भक्ति के एक के बाद एक लगातार नॉनस्टॉप गीत संगीत के साथ विशेष आकर्षक लाइट तथा डीजे से आकर्षक रोशनीओं से माहौल भक्तिमय बनाया गया है

वही इस बेहतरीन माहौल के चलते श्रद्धालु शिव भक्ति में डूब कर लगातार नाच रहे हैं और भगवान शिव के जयकारे लगा रहे हैं लगभग 3,000 श्रद्धालु भूतेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में लगातार नाच रहे हैं और पूरा मंदिर प्रांगण शिव भक्तों से खचाखच भरा हुआ है यह अनुभव ऐसा नजर आ रहा है जो लोगों को उम्र भर याद रहेगा। भूतेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में ऐसा आयोजन इससे पूर्व पहले कभी नहीं हुआ ऐतिहासिक आयोजन करने के लिए नगर के इन युवाओं का लोगों ने आभार भी व्यक्त किया है। गरियाबंद के इन युवाओं ने भी लोगों से बढ़ चढ़कर इस आयोजन में भाग लेने की अपील की है।




