गरियाबंद-जिला

स्वतंत्रता दिवस समारोह तैयारी और हर-घर झण्डा कार्यक्रम की समीक्षा

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

गरियाबंद…..कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज अधिकारियांे की समय-सीमा बैठक में विभागवार समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा की साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह तैयारी और हर-घर झण्डा कार्यक्रम की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में अप्रैल 2022 के लंबित प्रकरणों के समीक्षा की जायेगी। उक्त समीक्षा पी.पी.टी माध्यम से विभागवार निर्धारित बिन्दुओं के आधार पर होगी। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जानकारियां प्रदर्शित करना होगा। कलेक्टर ने जिले में आगामी 11 से 17 अगस्त स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर-घर झण्डा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए शासन के दिशा-निर्देश का सभी को अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि शासन के गाइड लाइन के अनुसार जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तरीय सभी शासकीय आवासों, शासकीय कार्यालयों/स्कूलों में झण्डा फहराया जाना है। उन्होंने कहा कि लोगों को उनके घरों में झण्डा फहराने हेतु अधिकारी प्रोत्साहित करें। झण्डें के लिए आवश्यकता के मुताबिक विभाग जिला पंचायत को डिमांड प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को आगामी 4 अगस्त से झण्डें की बिक्री हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी एसडीएम को संबंधित नगरीय निकायों में सिंगल यूज प्लास्टिक बैग के उपयोग पर प्रतिबंध हेतु कार्यवाही करने, कोविड वैक्सीनेशन हेतु अभियान प्रारंभ कराने तथा आगामी सप्ताह तक जिले के सभी गौठानों में समितियां गठित कर लेने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त जिला स्तर के नोडल अधिकारियों को संबंधित ग्राम पंचायत के भ्रमण के दौरान कोविड वैक्सीनेशन, महिला एवं बाल विकास विभाग का वजन त्यौहार एवं शासन की अन्य महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीणों से भेंट के दौरान उनकी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराने भी कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर.ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.आर चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, एस.डी.एम गरियाबंद श्री विश्वदीप यादव, एसडीएम राजिम श्री अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल एवं सुश्री अर्पिता पाठक सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *