गरियाबंद….गरियाबंद नगर पालिका प्रशासन ने अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है, सुबह 6:00 बजे से नगरपालिका के दस्ते ने जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर 33 अवैध होर्डिंग्स को ध्वस्त कर दिया, जिसमें कई पर नेताओं के तो कई पर सामग्रियों के विज्ञापन लगे हुए थे इस दौरान बड़ी रोचक तस्वीर यह देखने को मिली की कई होर्डिंग लगाने वालों ने अपने वाहन घुमा कर पालिका कर्मचारियों के पहुंचने के पहले ही अपने हेडिंग्स उखाड़ कर ले गए।

गरियाबंद जिला मुख्यालय में 50 से अधिक होर्डिंग्स बीते कई सालों से सड़क किनारे लगे हुए थे जिसकी वजह से राहगीरों को सड़क किनारे दूर तक दिखाई नहीं देता था वही कई होर्डिंग्स परेशानियों का सबब बन रही थी, बीते दिनों कलेक्टर के दौरे के दौरान भी यह बातें सामने आई थी जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन ने जब रिकॉर्ड खंगाला तो इन संस्थाओं के होल्डिंग्स की वर्तमान में अनुमति होना तथा निर्धारित शुल्क पटा होना पाया गया


बाकी सभी होल्डिंग्स अवैध होने की जानकारी मिली जिसके बाद पालिका की टीम ने आज सुबह जेसीबी ट्रैक्टर और 10 से अधिक पालिका कर्मचारियों की टीम लगाकर इन अवैध होल्डिंग्स के खिलाफ कार्यवाही प्रारंभ की होर्डिंग्स जेसीबी के माध्यम से ना सिर्फ ध्वस्त की गई बल्कि उन्हें जप्त भी किया गया साथ ही पिछला पूरा बकाया नहीं पटाने पर इन होर्डिंग्स की सामग्री को बेचकर उसकी राशि से नगरपालिका की भरपाई करने की बात कही गई है

आज कार्यवाही के बीच लोगों ने होल्डिंग्स हटाने के कार्य की सराहना की कहा कि यह पहले हो जाना चाहिए था दुबारा इतने अधिक होल्डिंग्स लगाने की परमिशन ना दी जाए वोटिंग से से यात्रियों का ध्यान भटकता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ज्यादातर होल्डिंग्स इतने नीचे लगे होते हैं कि सड़क किनारे होल्डिंग्स के पीछे से निकलने वाले वाहन तथा लोगों की दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है लोगों ने निजी मकानों के छत पर लगाए गए विशाल होल्डिंग्स मैं भी अवैध होल्डिंग्स का पता लगाकर उस पर कार्यवाही की जरूरत बताई है।





