रैली में शामिल हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष
गरियाबंद….आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर तरफ माहौल तिरंगा में हो चुका है जगह-जगह तिरंगा रैली निकाली जा रही है लोग हाथ में तिरंगा लेकर देश भक्ति की मिसाल पेश कर रहे हैं जगह-जगह तिरंगे से जुड़े अलग-अलग आयोजन हो रहे हैं इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के ग्राम फुलकर्रा में आज ग्राम पंचायत के सदस्यों के आह्वान पर विशाल तिरंगा रैली निकाली गई.

ग्राम पंचायत भवन से निकलकर गांव के सभी प्रमुख स्थानों से होते हुए गुजरी खास बात यह है कि सरपंच अश्वन बाइ कवर के निवेदन पर इस कार्यक्रम में कई बड़े जनप्रतिनिधि शामिल हुए जिला पंचायत सभापति फिरतू राम कवर जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव जनपद सदस्य श्यामा बाई के साथ गांव के उपसरपंच कौशिक राम देवांगन के नेतृत्व में सैकड़ों ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत भवन से रैली निकाली।

रैली के दौरान देशभक्ति नारों से पूरा फुलकर्रा गांव गूंज उठा और तिरंगा रैली में लोगों की भीड़ बढ़ती गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच अश्वन बाइक कवर ने कहा कि आज देश की आजादी को 75 साल होने को है यही कारण है कि इस बार विशेष रूप से कई आयोजन किए जा रहे हैं आज तिरंगा रैली मैं गांव के लोगों की देशभक्ति देखते ही बन रही है । उन्होंने तिरंगा रैली में शामिल होने पहुंचे वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।