पुलिस महानिरीक्षक आरिफ शेख एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कामले के निर्देश पर की गई कार्रवाई

गरियाबंद….. पुलिस महानिरीक्षक आरिफ शेख, के मार्गदर्शन में एवं अमित तुकाराम काम्बले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दिनांक 30.12.22 की रात्रि में ‘‘ऑपरेशन गरूड़‘‘ चलाया गया, जिसमें जिले के अधिक से अधिक बल को लगाकर एक अभियान के तहत स्थायी/गिरफ्तारी वारंट तामिली, फरार आरोपियों की गिफ्तारी सहित नववर्ष के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ/सट्टा एवं अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गई .

कुल 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमे 20 स्थायी वारंट, 30 गिरफ्तारी वारंट तामिल तथा आपराधिक प्रकरण में फरार 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं 03 लीटर अवैध शराब जप्त कर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।आपरेशन गरूड़ के सफलता के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी गई तथा भविष्य में भी आपरेशन चलाये जाने हेतु कहा है।




