गरियाबंद….. नए साल ओर मड़ाई की खुशियां बारूला के टार्जन दीवान नामक युवक के घर पर मातम में बदल गई जब खबर आई कि युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
साल के पहले दिन ही गरियाबंद में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई अनियंत्रित बाइक सड़क पर गिरी सर में चोट आने से बाइक चालक की मौत हो गई।

बरूला गांव में आज मडाई का आयोजन था इस दौरान तार्जन दीवान नामक युवक मड़ई में ज्यादातर कार्यक्रम हो जाने के बाद संध्या गांव से निकला नागा बूढ़ा आया अपने मामा को साथ लिया और गरियाबंद चलने की जिद करने लगा गरियाबंद आने के दौरान रास्ते में कुकड़ी के पास सामने से आ रही एक वाहन की तेज रोशनी में आंखें चौंधी आ गई और युवक ने अचानक ब्रेक मारा जिससे सड़क पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।

युवक के सर पर गंभीर चोट आई काफी खून सड़क पर ही बह गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई पीछे बैठे उसके मामा के पैर में भी चोट आई पुलिस को सूचना मिलते ही गरियाबंद के थाना प्रभारी राकेश मिश्रा तत्काल घटनास्थल पहुंचे और दोनों को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे किंतु यहां चिकित्सकों ने तार्जन दीवान को मृत घोषित कर दिया इस दौरान बारुला से बड़ी संख्या में लोग मृतक को देखने अस्पताल पहुंचते रहे।




