गरियाबंद-जिला

जिलाधीश ने आर.टी.ओ अधिकारी की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

जन चौपाल में 50 आवेदन प्राप्त हुए

जिलाधीश प्रभात मलिक ने तत्काल समस्याओं का समाधान करने का दिया निर्देश

गरियाबंद ….प्रति मंगलवार को होने वाले जन चौपाल कार्यक्रम के तहत आज 50 आवेदन समस्या मागँ व शिकायतों को लेकर रहा गरियाबंद एवं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने जिलाधीश विभिन्न आवेदन सौंपा इस अवसर पर जिलाधीश ने आवेदन कर्ताओं से कहा जल्द ही उनके आवेदन पर कार्यवाही की जाएगी इसी के साथ जिलाधीश ने एक-एक आवेदन पर संबंधित विभागों को सौंपकर इसके जल्द ही निराकरण कर उन्हें जानकारी देने की बात कही।

मुख्य रूप से जो आवेदन आए थे उसमें वन अधिकार का पट्टा, गांव में नाली निर्माण, सड़क निर्माण, स्कूल के अतिरिक्त शाला भवन का निर्माण, गांव के चौपाल निर्माण, बेजा कब्जा, मनरेगा में नाम चढ़ाने, के साथ ही अनेक आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें प्रमुख रूप से एक आवेदन ऐसा भी आया की फिगेश्वर एक व्यक्ति ने जिलाधीश के सामने खड़े होकर कहा कि उसे मोटरसाइकिल का आर.सी. बुक नहीं दिया जा रहा है जिस पर जिलाधीश ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आर.टीओ अधिकारी को बुलाया आरटीओ अधिकारी की अनुपस्थिति में उन्होंने शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश देते हुए उनकी से आए बाबू को निर्देशित किया कि इनका किस तरह समाधान किया जा सकता है तत्काल हल करके बताएं।

जनचौपाल में फिंगेश्वर के जोतबाई ने पट्टा प्रदान करने, ग्राम पसौद के मुकुंद साहू ने निजी वाहन की आर.सी. बुक नहीं देने, ग्राम पोटिया के दिनाबाई ने ऋण पुस्तिका प्रदान करने, ग्राम बोईरगांव के देवीसिंह ने वन अधिकार पत्रक, ग्राम गोहरापदर के मेघनाथ नागेश ने केसीसी कर्ज माफी के संबंध में, ग्राम आमदी के अशोक सदाराम ने अपने हिस्से की भूमि प्रदान करने, ग्राम नहरगांव के पिकेंश्वर निषाद ने मजदूरी राशि दिलाने, ग्राम आमदी के योगेश्वर लाल ने पशु शेड निर्माण के संबंध में तथा ग्राम सढ़ौली के पुष्टिकर कृषाणु ने जॉब कार्ड में नाम दर्ज कराने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये।

वही इस अवसर पर अनेक लोगों की समस्या का जिलाधीश ने निराकरण किया जिसमें फिंगेश्वर के वार्ड नंबर 11 -12 के महिलाओं ने कहा कि उन्हें आवास पट्टा जो मिला है उसके आधार पर उन्हें प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पा रहा है इसलिए उन्हें जमीन का पट्टा प्रदान किया जाए जिस पर जिलाधीश ने तत्काल राजिम एसडीएम को बुलाकर उनकी समस्याओं का निराकरण का जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया किया जाए

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *