कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
गरियाबंद …..कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज अधिकारियों की बैठक में विभागवार समय-सीमा प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की उन्होंने कहा नगरीय निकायों में भवन नियमितीकरण हेतु आवेदन तथा बिना अनुमति के व्यावसायिक प्रयोजन हेतु निर्मित भवन चिन्हित कर नामजद सूची उपलब्ध कराने संबंधित निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री मलिक ने ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को ग्राम पंचायत भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग सहित स्कूल, उचित मूल्य दुकान, आंगनबाड़ी केन्द्र, गौठान तथा आश्रम-छात्रावास से संबंधित जानकारी लेने कहा। उन्होंने उक्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारियों को नोडल अधिकारियों के लिए जानकारी हेतु आवश्यक पत्रक तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा और निर्देशों पर तत्परतापूर्वक विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। नगरीय निकायों में भवन नियमितीकरण हेतु आवेदन तथा बिना अनुमति के व्यावसायिक प्रयोजन हेतु निर्मित भवन चिन्हित कर नामजद सूची उपलब्ध कराने संबंधित निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एसडीएम बी.के. साहू, सुश्री अर्पिता पाठक, सुश्री पूजा बंसल, हितेश पिस्दा, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. देवांगन, सुश्री चांदनी कंवर एवं सुश्री अंजली खलखो सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।




