गरियाबंद-जिला

1 घंटे में 3 हादसों से दहला गरियाबंद

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

8 घायल, 4 गम्भीर रिफर,

हादसों की रात

गरियाबंद – बुधवार की शाम गरियाबंद क्षेत्र के लिए दुर्घटनाओं से भरी रही। एक घंटे के भीतर 3 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 8 लोग घायल हुए जिनमें से 4 को रायपुर रेफर करना पड़ा। तवजुद की बात रही की तीनों दुर्घटना होने वाली मोटरसाइकिलो में तीन तीन व्यक्ति सवार थे। पहली घटना बहराबूड़ा के पास हुई दूसरी दर्रीपाड़ा तथा तीसरी घटना कचना धुर्वा की ढलान पर हुई।

पहली घटना में सड़क किनारे गड्ढे में गिरे तीन बाइक सवार, दूसरी घटना में सड़क किनारे दर्रीपारा सीआरपीएफ कैंप के कटीले फेंसिंग तारो में बाइक टकराई उलझ कर फसा चालक, तीसरी घटना में पेड़ से टकराई बाइक।

ग्राम बहेराबूढ़ा में बाइक अनियंत्रित, तीन घायल

पहली घटना जिला मुख्यालय से 6 किमी दूर ग्राम बहेराबूढ़ा के पास की है। मालगांव मड़ाई देखकर कासरबाय निवासी भूपेंद्र ध्रुव पिता यशवंत ध्रुव, पीतांबर ध्रुव पिता भागवत ध्रुव तथा तवरबाहरा निवासी ताम्रध्वज पडोरी पिता ओमकार पडोरी तीनो एक ही बाइक में सवार होकर मालगांव से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम बहेराबूढ़ा के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई।

बताया गया कि बाइक भूपेंद्र चला रहा था और किसी की आवाज आने पर वह अचानक पीछे पलट गया, जिसके चलते बाइक का नियंत्रण खो गया और तीनों सड़क पर आ गिरे। तीनों को गंभीर चोट आई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया है।

दर्रीपारा के पास हादसे में तीन घायल

दूसरी घटना जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर ग्राम दर्रीपारा की है। खरता निवासी जय प्रकाश पिता उमेंद्र ध्रुव व खिलेश ध्रुव पिता शिवनाथ ध्रुव बुधवार को दर्रीपार मार्केट मंडी आए थे। यहां से शाम सात बजे के करीब वापस खरता लौट रहे थे। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होने से हादसे का शिकार हो गए। इनके साथ ग्राम कोकड़ी निवासी भारत कुमार ध्रुव पिता मिलाऊ ध्रुव भी घायल हो गया। भारत कोशमी से लिफ्ट मांग कर इनके साथ बाइक में बैठा था। तीनो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भी भर्ती किया गया है।

मड़ाई देख लौट रहे दो लोग कचना ध्रुवा के पास

तीसरी घटना जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर रायपुर मार्ग में कचना ध्रुवा के पास की है। यहां ग्राम मालगांव से मड़ाई देख कर वापस अपने घर जा रहे आसरा (पाण्डुका) निवासी विष्णुराम कंवर पिता काशीराम कंवर तथा सुमेद सोरी पिता भूखन सोरी की बाइक कचना धुर्वा मंदिर के पास अनियंत्रित हो गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि घायलों के साथ दो साल की मासूम भी बाइक में सवार थी जिसे किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है। पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। इसमें विष्णुराम कंवर की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *