गरियाबंद-जिला

पालिका अध्यक्ष ने किया उद्घाटन, बस स्टैंड रोशनी में हुआ तिरंगा मय

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

कलेक्टर ने देर रात किया निरीक्षण दिए निर्देश

पालिका ने रातों-रात बस स्टैंड का किया कायाकल्प

अध्यक्ष और पार्षद देर रात तक बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण के लिए जुटे रहे

गरियाबंद…. अधीनस्थ अध्यक्ष और पार्षदों का विशेष प्रयास रात-रात गरियाबंद बस स्टैंड का कायाकल्प हो गया अब तक अंधेरा रहने वाला बस स्टैंड आज तिरंगे जैसी रोशनी से जगमगा उठाए सटीक अध्यक्ष गफ्फार मेमन की उपस्थिति में देर रात कलेक्टर प्रभात मलिक ने बस स्टैंड का देखे गए और किए गए प्रयास पर स्थिरता जाहिर की साथ ही लोगों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने के निर्देश भी सीएमओ श्री रात्री को दिए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुकाराम कामले अपर कलेक्टर अविनाश भाई और एसडीएम श्री साहू थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के साथ नगर निगम के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोंटके वरिष्ठ पार्षद आसिफ मेमन टीकू ठाकुर और अन्य कई पार्षद भी मौजूद रहे।

26 जनवरी की पूर्व रात्रि आज गरियाबंद का पूरा माहौल बदला बदला नजर आ रहा है। दरसल नगर पालिका गणतंत्र दिवस के अवसर पर गरियाबंद को जगमगाने का बीड़ा उठाया था उसी के अनुरूप नगर पालिका के अध्यक्ष गफ्फू मेमन एवं उनकी पूरी टीम बीते 15 दिनों से गरियाबंद के विभिन्न गलियां सड़क व बस स्टैंड के चाक-चौबंद व्यवस्था में जुटी हुई थी जिन्हे आज निश्चित रूप से सफलता मिली है।

आज गरियाबंद बस स्टैंड रात्रि 9:00 बजते ही रोशनी से जगमगा उठा और बस स्टेट पूरी तरह से तिरंगा रंगों में एक-एक लाइट के खंबे नजर आ रहे थे। गरियाबंद के लोगों ने बस स्टैंड के सौदँरीकरण को देखकर पालिका की प्रशंसा करते हुए नजर आ रहे है। सौदँरीकरण व नगर पालिका के कार्य क कार्य को देखने जिलाधीश प्रभात मलिक स्वयं देर रात बस स्टैंड पहुंच पालिका के सुंदरीकरण के कार्य को देख समुचित दिशा निर्देश दिया ।

अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से पूरा हुआ कार्य- गफ्फार मेमन

इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन से चर्चा करने पर वे कहते हैं कि उक्त राशि राज्य शासन के द्वारा अधोसंरचना एवं अध्यक्षीय निधी से स्वीकृत राशि से गरियाबंद को कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया गया है

और उसी के अनुरूप यह किया जा रहा है और इसमें नगर वासियों का भी भरपूर सहयोग आशीर्वाद के लिये आभार व्यक्त किया। साथही अपने समस्त पार्षद एवं पालिका के अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया जो समय सीमा के अंतर्गत संपूर्ण कार्य को पूर्ण करने पूरी मेहनत से जुड़े हुए हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *