देखिए किसकी कहां हुई पदस्थापना
गरियाबँद…. छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर एल.बी. शिक्षकों को पदोन्नति आदेश के साथ ही पदस्थापना आदेश जारी कर दिया गया था। किंतु प्रशासनिक दिक्कत व परेशानियों के चलते गरियाबंद जिले में यह आदेश जारी नहीं हो पाया था ।इसके पीछे अनेक कारण भी रहे हैं जिसमें प्रमुख रुप से मैनपुर विकासखंड के पहले फर्जी शिक्षाकर्मी के नाम से बर्खास्त कुछ शिक्षकों ने रायपुर पहुंच आवेदन देते हुए अभी 129 शिक्षकों के पुनः फर्जी पाए जाने पर उन्हें हटाने के आदेश पर कोई कार्यवाही ना होने की बात कहते हुए एक आवेदन कायँवाही हेतु दिया था। जिसके आधार पर फर्जी शिक्षक कर्मि जिन्हे पदोन्नत के साथ सुची जारी की गई थी उनमें कथित 60 नामों को सूची से अलग करना प्रमुख रहा।
एक शिक्षकीय शाला रोड़ा बन रहे थे,
ऐसे स्कूलों की संख्या पहले 35थी, जो पदोन्नति के बाद बढ़ कर 96 हो गई है. लेकिन प्रशासन ने इन्हें पदोन्नत कर मनचाहा स्कूलों में पदस्थ तो कर दिया है, लेकिन अपने पूर्व शालाओं से तब तक वे मुक्त नहीं होंगे, जब तक शासन स्तर पर रिक्त पदों की नियुक्त नहीं हो जाती. नामों को अलग करते हुए आज पदस्थापना आदेश जारी कर दिया गया जो निम्नानुसार है ।
मैनपुर जनपद सदस्यों की बैठक मे निणँय …बर्खास्त शिक्षाकर्मियों को करो बहाल या फिर फर्जी शिक्षा कर्मियों को जल्द हटाओ…. राजनीतिक फिजाओं में मची खलबली।
वहीं अब मैनपुर जनपद पंचायत के सदस्य भी इस बात के लिए अड़ गए हैं कि पुराने बर्खास्त लोगों को बहाल किया जाए अन्यथा जांच में पाए गए अन्य फर्जी शिक्षा कर्मियों पर भी यही कार्यवाही किया जाना चाहिए इस घटना के बाद मैनपुर क्षेत्र की राजनीतिक फिजाओं में हलचल मची हुई है और बेचैनी छाई हुई है। मैनपुर जनपद पंचायत के सदस्य जल्द ही इस गंभीर मुद्दे को लेकर उच्च अधिकारीयो के साथ ही उच्च राजनेताओं से भेंट कर सारी स्थितियां बताने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं जिसके लिए उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही एक बैठक भी आयोजित की थी और सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित किया था
सूची में त्रुटि संभव है कृपया अधिकृत सूची से मिलान करें

























