गरियाबंद-जिला

नगर के कान्हा कल्ब मैदान में नपा अध्यक्ष एवं राइसमिल एसोसिएशन ट्राफी का भव्य शुभारंभ

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

कलेक्टर प्रभात मलिक और नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने फीता कटकर किया शुभारंभ

पहले मेच में भिलाई ने केरल को 2-1 से हराकर विजय हासिल की

गरियाबंद – कान्हा कल्ब मैदान में आयोजित तीन दिवसीय नपा अध्यक्ष एवं राइसमिल एसोसिएशन ट्राफी का भव्य उद्घाटन किया गया। कलेक्टर प्रभात मलिक और नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। मैच की पहली सर्विस कलेक्टर प्रभात मलिक ने कर मेड प्रारंभ किया । इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख रूप से कान्हा क्लब के कोच जी डी उपासने व अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एसडीएम भूपेंद्र साहू भी उपस्थित थें। प्रतियोगिता का पहला मैच भिलाई और केरल के बीच खेला गया।

इस अवसर पर कलेक्टर प्रभात मलिक ने कहा की नगर में खेल के प्रति युवाओं की जागरूकता सराहनीय है। गरियाबंद में राष्ट्रीय स्तर के वालीबाल प्रतियोगिता के आयोजन निश्चित ही यहां के लोगों में वालीबाल के प्रति जो प्रेम प्रदर्शित करता है।कान्हा क्लब की तारीफ करते हुए कहा या एक अच्छा प्रयास है इससे प्रतिभाओं को भरने का अवसर मिलेगा और वह अपना भविष्य सवार सकेंगे आगे उन्होंने कहा की राष्ट्रीय स्तर के मैच के लिए मैदान की बेहतर तैयार किया गया है। इससे खिलाड़ियों में मैच खेलने में रोमांच पैदा होगा। इस अवसर पर उन्होंने बताया की नगर में खेल के विकास के लिए जिला प्रशासन भी प्रयासरत है। युवाओं के प्रोत्साहन के लिए इंडोर और आउटडोर स्टेडियम के जीर्णोधार के साथ ही यहां नए ग्राउंड भी बनाए जा रहे है।

पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने कहा कि गरियाबंद के युवाओं में प्रतिभा की कमी नही है। राष्ट्रीय स्तर के वालीबाल प्रतियोगिता के आयोजन से उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर पहला मैच भिलाई और त्रिवेंद्रम के टीम के बीच खेला गया जिसमे भिलाई ने केरल को 2-1 से हराकर विजय हासिल की

ज्ञात हो कि नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन एवं राइस मिल एसोसिएशन के सौजन्य से कान्हा क्लब मैदान में 24 से 26 फरवरी तक तीन दिवसीय राष्ट्र स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। देश के दिग्गज खिलाड़ियो से सजी आठ राज्यो की सर्वश्रेष्ठ टीम प्रतिस्पर्धा के लिए यहां पहुची है। जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडीशा, आंध्रप्रदेश, केरल की टीम शामिल है।

इनके बीच सुपर लीग मुकाबला होगा। जिसके बाद टॉप फोर के बीच सेमीफाइलन और फाइनल मुकाबला होगा। विजेता टीम को 50 हजार तथा उपविजेता टीम को 25 हजार रूपए प्रदान किए जायेंगे।इस अवसर पर प्रमुख रूप नगर पालिका के जनप्रतिनिधि, नगर के गणमान्य नागरिक, कान्हा क्लब के सदस्य और खिलाड़ी सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *