गरियाबंद-जिला

होली एवं शबे बरात त्यौहार को देखते हुए सिटी कोतवाली में शांति समिति की बैठक आयोजित

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

सभी ने शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की

सोशल मीडिया में उड़ने वाली अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

गरियाबँद…. आज सिटी कोतवाली गरियाबंद मे होली त्यौहार एवं शब-ए-बारात एक ही दिन पढ़ने वाला है इसे लेकर एस डी एम हितेश पिस्दा, एडिशनल एस पी चन्द्रेश सिहं ठाकुर, एस डीओ पी पुष्पेंद्र नायक, तहसीलदार सीएमओ नगरपालिका टामसन रात्रे सीएमओ जिला चिकित्सालय देवेंद्र नाग तहसीलदार चदँना कवर नायब तहसीलदार श्री प्रविन पोतेँ के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके पाषँद सदिप सरकार श्री मती ज्येती साहनी ओम राठौर मुरलीधर सिन्हा सन्नी मेमन हरिश ठक्कर प्रकाश रोहरा की उपस्थिति में एक बैठक आहूत कर दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न करने हेतु बैठक आहूत की गई जिसमें निर्णय लिया गया त्यौहारो को शन्ति एवं सुरक्षात्मक ढंग से मनाया जायेगा । बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा होने के बाद सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की गई

होली पर्व दौरान कोलाहल निवारण अधिनियम का कड़ाई से पालन किया जायेगा ।होली के त्योहार में किसी भी प्रकार के तेल, ग्रीस, पेंट आदि का प्रयोग नहीं किया जायेगा।शराब अथवा अन्य किसी प्रकार का मादक पदार्थों का सेवन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा होली के पूर्व ही शराब गांजा व अन्य मादक पदार्थ बेचने वालों पर कड़ाई से नजर नजर रख उन पर तत्काल कार्यवाही किया जाए।मादक पदार्थों का सेवन कर किसी भी प्रकार का वाहन चलाते पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही किया जाएगा विशेषकर छोटे बच्चों पर पुलिस विशेष निगाह रखेगी। तीन सवारी बैठाकर मोटर सायकल चलाने वालों पर विशेष निगाह रखी जाएगी।

होलिका दहन तथा होली त्यौहार किसी भी प्रकार का अभद्रतापूर्वक व्यवहार नही किया जाये जिसेस आम जनता / अन्य समुदाय के व्यक्तियो के धार्मिक भावनाओ को ठेस पहूचे।होली त्यौहार में मुखडा का उपयोग बिक्री नही किया जाये। बिना सहमती के किसी के उपर रंग , गुलाल नही लगाये।ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग विद्यालय तथा महाविद्यालयीन परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुये धीमी गति मे किया जावे ।होलिका दहन का कार्यक्रम रात्रि 11.00 बजे तक समापन किया जाये।होलिका दहन में भवन की लकड़ी का प्रयोग न करें।

डामरीकृत सड़कों पर होली दहन ना किया जाए ।होलिका दहन आवासीय परिसर के अतिरिक्त अन्य खाली स्थान पर करें जिससे आगजनी की दुर्घटना घटित न हो सके ।होलिका दहन दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें जिससे दुर्घटना घटिन न हो सके ।
होलिका दहन किसी घनी बस्ती या इलेक्ट्रिक तार के नीचे न करें जिससे आग लगने की संभावना बनी रहती है ।गांव मे गोठान के आस पास होलिका दहन नही किया जाये।जिला चिकित्सालय में 24 घंटा लगातार डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है जरूरत के समय तत्काल उनका सहयोग लिया जाए बिना सहमति किसी पर भी गुलाल या रंग नहीं लगाये । फायर बिग्रेड 24 घंटा थाना परिसर में खड़ा रहेगा जरूरत के समय तत्काल उपयोग किया जा सकेगा

मोटरसाइकिल बुलेट में साइलेंसर में जो तेज आवाज आता है इस पर तत्काल कार्यवाही किया जाएगा ।इस अवसर पर मुस्लिम भाइयों ने बताया कि सबे बरात संध्या 4:00 बजे से रात को 12:00 बजे तक मनाया जाएगा जिसमें 4:00 बजे विशेष नमाज अदा करने के बाद लोग कब्रस्तान जाकर अपने बुजुर्गों के दुआ के लिए कब्रस्तान जाएंगे इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने उपस्थित जनों से अनुरोध किया कि देश प्रदेश में अगर कहीं कोई घटना या दुर्घटना होती है तो उस पर विभिन्न सोशल मीडिया या फिर बोलचाल कर हम उसे और अधिक बढ़ावा न दें इस पर विशेष ध्यान रखें और सतर्क रहें ।इस अवसर पर विशेष रूप से अवध राम ताहिर खान सरपंच सड़क परसुली श्रीमती नागेश, आमदी सरपंच श्रीमती जानकीबाई धूरु हरीश ठक्कर अल्ताफ मेमन भीम निषाद प्रेम सोनवानी प्रकाश रोहरा अश्वनी वर्मा पप्पू देवांगन दिलेश्वर देवांगन के साथ ही अनेक नागरिक एवं पत्रकार गण उपस्थित थे

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *