खास समर्थक नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने कटवाया केक,
रायपुर स्टेडियम, राजिम का लक्ष्मण झुल्ला, केनाल रोड और स्टाप डेम को रेखांकित करता केक रहा आकर्षण का केंद्र
गरियाबंद – पूर्व कैबिनेट मंत्री और छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर गरियाबंद से उनके खास समर्थक नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने केक कटवाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर रायपुर नगर सहित आसपास दुर्ग-भिलाई बस्तर राजनांदगांव महासमुंद धमतरी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि उनके जीवन की सबसे बड़ी पूंजी उनके कार्यकर्ता हैं जो लगातार उनसे प्यार बनाए रखते हैं आज जो भी हैं वह उन्हीं के प्यार और आशीर्वाद से हैं और वे उनके आशीर्वाद कि आगे भी अभिलाषा रखते है देर रात तक हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं की ओर देखते हुए उन्होंने कहा यही उनके जीवन के असली पूंजी है।

गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन के नेतृत्व देर रात 12 बजे ही गरियाबंद से बड़ी संख्या में उनके समर्थक बधाई देने रायपुर शंकर नगर स्थित निवास पहुंचे गये थे। इस अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी गरियाबंद पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने बृजमोहन अग्रवाल के 64 में दिन पर 64 पाउंड का केक जो बृजमोहन अग्रवाल के कार्यकाल में निर्मित उल्लेखनीय विकास कार्य के निर्माणों की झांकियां के रूप में प्रस्तुत की गई केक का उनसे कटवा कर उनका जन्मदिन मनाया पूर्व मंत्री अग्रवाल के हाथों केक कटवाया और उन्हें अपने हाथो से केक खिलाते हुए स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की शुभकामना दी। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा की गफ्फार मेंमन आज से नहीं बरसों से उनके विशेष शुभचिंतक रहे हैं और इसी तरह के जो उनके कार्यकर्ता हैं वे उन्हें सबल व ताकत देते हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष मेमन ने बताया की इस बार रायपुर में बने स्टेडियम, राजिम का लक्ष्मण झुल्ला, केनाल रोड और स्टाप डेम को रेखांकित करता केक कटवाया गया। ज्ञात हो कि ये कार्य पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल के प्रयास से हुए है। इस अवसर पर गरियाबंद नगरपालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, आशीष शर्मा आसिफ मेमन, सागर मयाणी, वंश गोपाल सिन्हा, प्रह्लाद ठाकुर के साथ अनेक लोग मौजूद थे मौजुद थे।




