गरियाबंद नगर के सभी समाज, गणमान्य नागरिक ,व्यवसायी,व राजनीतिक संगठनों के साथ साथ ही नगर वासियों ने दी भाविन श्रद्धांजली
डॉक्टर मेमन की कमी को अपूर्ण क्षति बतलाया
डॉक्टर मेमन के अनेक स्मरणों को याद किया गया

गरियाबंद. नगर आज जिन आभावो को झेल रहा है उसकी पूर्ति डॉक्टर रज्जाक मेमन ही कर सकते थे आज उनकी कमी नगर वासियों के खटकती है, नगर वासी डॉक्टर रज्जाक मेमन की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर नगर के तिरंगा चौक पर डा. रज्जाक मेमन के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें लोगों ने उन्हें याद किया इस अवसर पर लोगों ने कहा की डॉक्टर रज्जाक मेमन ऐसे शख्स थे जिन्हे कभी भुलाया नहीं जा सकता वे गरीबों के मसीहा थे लोगों का फ्री में इलाज करते थे विपरीत समय में घर पहुंचने के बाद भी पैसा नहीं लेते थे,उनकी लोकप्रियता की सबसे बड़ी पहचान यह है कि उनके देहांत के अवसर पर सारा नगर उमड पड़ा था, नगर के साथ आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी उनके निवास स्थान से कब्रिस्तान तक फूलों की वर्षा करते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी। इस संबंध में स्वर्गीय बलदेव प्रसाद पांडे के सुपुत्र युगल पांडे ने अपनी स्मृतियों ताजा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जिन्दगी मे किसी के स्वर्गवासी होने पर इतने लोगों की भीड़ नहीं देखी और मुझे ऐसा लगता है कि आगे भी इतनी भीड़ कभी नजर नहीं आएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं गरियाबंद बार काउंसिल के अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन ने कहा की डॉक्टर मेमन बिरले पुरुष थे उनकी यादों को भुलाया नहीं जा सकता यह नगर सदैव उनका ऋणी रहेगा ।उन्होंने लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ा है वह कभी हटाया नहीं जा सकता इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता साबिर वकील ने कहा कि डॉक्टर मेमन एक खास शख्स थे उनके दिल में सभी के लिए प्यार और स्नेह बराबर था और वे छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कार्यक्रमों में पहुंचकर अपनी उपस्थिति जरूर देते थे।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार वर्मा ने कहा डॉक्टर मेमन गरियाबंद वासियो के दिलों में बसे हैं उन्हें बुलाया नहीं जा सकता ईश्वर उन्हें स्वर्ग( जन्नत )में सर्वोत्तम स्थान प्रदान करें। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता मूर्तीजा खान साबिर, वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार वर्मा, बर काउंसिल के अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन नगर के वरिष्ठ व्यवसाय रामचंद्र मखीजा वरिष्ठ पत्रकार मनोज वर्मा वरिष्ठ नागरिक युगल किशोर पांडे, रमेश मेश्राम व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश भाई ठक्कर, छगन यादव ,पूर्व पाषँद योगेश बघेल ,डिलेश्वर देवागँन ,सोनू जगत ,जुनेद खान आदि अनेक लोगों उपस्थित थे




