गरियाबंद-जिला

गरियाबंद- छुरा मार्ग में बड़े वाहनों पर रोक की मांग, जिलाधीश ने तत्काल पहल करने का दिया निर्देश

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

गरियाबन्द…समय सीमा के बैठक के उपरांत जन चौपाल का भी आयोजन किया गया जहां पर सैकड़ो पीड़ित ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं जिलाधीश तक पहुंचाई इस अवसर पर जिलाधीश दीपक अग्रवाल ने एक-एक आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलवाकर आवेदन को लेकर उनका पक्ष जानना चाहा साथ ही उपस्थित पीड़ित जनों से चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर सारे समस्याओं का समाधान हो जाना चाहिए कुछ समस्याएं उच्च स्तर पर हो तो उसकी भी जानकारी उन्हें दिया जाए और संबंधित पक्ष को भी उनके द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी देवें इस अवसर पर गरियाबंद नगर पालिका के पार्षद वंश गोपाल सिन्हा ने एक आवेदन देते हुए कहा कि छुरा गरियाबंद मार्ग में भीड़ बहुत होता है और 8 और 10 चाको के वाहनों का लगातार आवागमन बना रहता है इस पर रोक लगाया जाए किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है जिस पर अप्रिय स्थिति बन सकती है इसलिए विशेष ध्यान देकर पूर्व की भांति इस मार्ग पर बड़ी गाड़ियों के चालान पर रोक लगाया जाए पूर्व में नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन ने निर्णय लिया था कि इन मार्गों पर 8 और 10 चको के वाहन नहीं चलेंगे इसके बाद भी यह यथावत जारी है जिसे लेकर सड़क के दोनों और के व्यवसायी भी काफी परेशान हैं और वहां रहने वाले लोग भी बहुत परेशान हैं जहां धूल से परेशानी हो रही है वहीं घर के बच्चे बाहर निकलते हैं या विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्र में खरीदी करने निकलते हैं तो इससे बडे वाहनों से कभी भी घटना घट सकती है अधिकारी तत्काल ध्यान दें जिससे कि गरियाबंद का जनजीवन सामान्य रह सके। जिलाधीश दीपक अग्रवाल ने तत्काल निर्देशित करते हुए कहा समुचित प्ररीक्षण कराया जाए और पूर्व आदेशों के अनुरूप यहां पर व्यवस्था देखा जाए और इन समस्याओं को तत्काल निराकरण किया जाए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *