गरियाबंद-जिला

आपके सहयोग के बिना मेरी यह जीत संभव नहीं थी ..जनक

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

विधायक जनक ध्रुव को धान से तौला गया

गरियाबंद …बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव आज गरियाबंद पहुंचे जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया आतिशबाजी एवं की फूलों की वर्षा की इस अवसर पर उन्हें धान से तौला गया।इस अवसर पर जनक ध्रुव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस हाई कमान ने मुझे बड़ी जिम्मेदारियां सौपु है ।मैं आदिवासी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हूं जिसके चलते मुझे अब सभी आदिवासी सीटों पर सतत दौरा करना है और कांग्रेस सगँठन को मजबूत करना है

जनक धुवँ ने कहा मेरे जीत के पीछे गरियाबंद ब्लॉक का बहुत बड़ा योगदान रहा है मैं यह कहने पर बिल्कुल संकोच नहीं करता कि मेरे जीत के लिए कांग्रेस के एक एक कायँकताँ का योगदान रहा है देवभोग गरियाबंद छुरा के और मैनपुर के कार्यकर्ताओं इतिहास को बदल कर रख दिया है । जब सारे परिस्थितियों विपरीत होने के बाद भी देवभोग जैसा भाजपा के गढ़ में अगर मुझे मतदाताओं ने विजय बनाया है तो निश्चित मानिए कि मेरी जिम्मेदारियां उनके प्रति और बढ़ जाती है। आप यकीन रखिए मैं आप लोगों के विश्वास पर खरा उतरूंगा आपकी दिक्कतों को अपना दिक्कत समझ कर परेशानी हल करूंगा इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस जन युगल किशोर पांडे, कृष्ण कुमार शर्मा, अमित मेरी आदि ने संबोधित किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *