गरियाबंद-जिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभी गारंटी को पूरा करेगी भाजपा सरकार – रोहित साहू

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

गरियाबन्द….एक दिवसीय प्रवास में मैनपुर पहुंचे राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि बिंद्रानवागढ़ भाजपा का गढ़ रहा है। प्रदेश में भाजपा की सरकार है। इस क्षेत्र के विकास में कमी नहीं होगी। आम जनता की अभी समस्याओंं का प्राथमिकता के साथ निराकरण करेंगे। उन्होंने कहा कि राजिम के साथ ही बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में भी वे शासन स्तर से हर संभव मदद करेंगे। ज्ञात हो कि गुरुवार को विधायक रोहित साहू मैनपुर विकासखंड के गोहरापदर में आयोजित संकल्प शिविर में शामिल होने तथा योजना के क्रियान्वयन की स्थिति जानने मैनपुर पहुंचे थे। 

विधायक रोहित साहू ने प्रधानमंत्री संकल्प यात्रा को लेकर कहा की इस यात्रा का उद्देश्य गांव के अंतिम और पात्र व्यक्ति तक केंद्र सरकार के महती योजना का लाभ पहुंचाना है। एक छत के नीचे सरकार के 17 प्रकार के योजना का लाभ दिलाने संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित मिलते है। जिससे त्वरित लाभ आमजन को मिले।22 जनवरी भगवान श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा की यह दिन देश के लिए ऐतिहासिक दिन है।विधायक ने बताया कि जिले में भी सभी ब्लॉक मुख्यालय और ग्राम पंचायत स्तर पर भव्य और वृहद धार्मिक आयोजित होंगे। मंदिरों में भी दिनभर भक्तिमय कार्यक्रम चलता रहेगा। पत्रकारों से चर्चा में विधायक रोहित साहू ने कहा की मुख्यमंत्री विष्णु देव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गारंटी को पूरा करने का काम कम कर रही है। पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख आवास, दो साल का बकाया बोनस और प्रति एकड़ 21 क्विंटल की खरीदी,प्रदेश सरकार ने श्रीरामलला दर्शन योजना को भी मंजूरी दी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भाजपा सरकार मोदी जी के सभी गारंटी को पूरा करेंगी।।

 इसके पहले विधायक बनने के बाद पहली बार मैनपुर पहुंचे विधायक साहू का भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा के नेतृत्व में आत्मीय स्वागत किया। इस औसर पर भाजपा जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामदास वैष्णव, मनोहर बघेल, दिलीप साहू, महेश कश्यप, सरिता सेन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *