गरियाबंद-जिला

ध्वनि प्रदूषण को रोकने कड़ाई से नियमों का पालन करेगा प्रशासन

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

देर रात तक बजने वाले साउंड सर्विस पर होगी कार्रवाई 

आवारा पशुओं की सड़कों पर आवागमन बंद करने ली गई लोगों से राय

गरियाबंद ……जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक के ध्वनि प्रदूषण को लेकर किए दिए गए निर्देश के बाद आज गरियाबंद जनपद पंचायत में एसडीएम विशाल महाराणा एवं जनपद पंचायत सीईओ पदमनी हरदेल थाना प्रभारी कृष्ण कुमार जागडे के साथ ही नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके की उपस्थिति में गरियाबंद के विभिन्न जनप्रतिनिधि, साउंड सर्विस, व मेरिज हाल  देने वाले लोगों की बैठक आहूत की गई थी जहां सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हाई कोर्ट के निर्देशों का समुचित ढंग से राज्य शासन पालन करेगा इसमें काफी कढ़ाई बढ़ती गई है इसलिए विशेष रूप से जो डीजे बजाते हैं उसकी उसकी साउंड एक लिमिट के अंदर आवाज होगा साथ ही रात को 10:00 बजे के बाद किसी भी किस्म का ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग नहीं किया जा सकेगा अगर विशेष परिस्थिति में करना होगा तो  न्यायालय के आदेश के बाद ही इसका उपयोग किया जा सकेगा

 इस विषय पर लोगों ने अपनी राय देते हुए बतलाया की शादी का समय रात 9:00 बजे के बाद चालू होता है जो 11-12 बजे तक चलता है वहीं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रम भी रात 9 बजे के बाद होता है उस पर कैसा कार्य करेंगे।  इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया कि सभी साउंड सर्विस वाले प्रशासन से अनुमति ले कर कायँ करेंगे।

इस अवसर पर यह भी बात आई की परीक्षा को देखते हुए भी सारी सावधानी बरता जाना है ।साथ ही प्रशासन ने एक बात यह भी रखी की आवारा पशु लगातार सड़कों पर घूमते रहते हैं जिससे लगातार घटनाएं हो रही है जिससे लोगों की मौत भी हो जाती है इन स्थितियों पर कैसा काबू पाया जाए जिस पर लोगों ने सलाह दिया कि जो गठन बने है उसे  गौशाला के रूप में दिया जाए या फिर भगवान भूतेश्वर नाथ धाम में पर्याप्त जमीन है वहां पर गौशाला का निर्माण किया जाए इसके लिए सरकार आर्थिक सहयोग प्रदान करें जिससे गौ माता का सेव गं सेवा समिति द्वारा किया जा सके और राहगीरों के लिए दिक्कत भी दूर हो सके इन सारी बातों के बाद स्थानीय प्रशासन ने कहा कि जल्द ही उच्च अधिकारियों से चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा और उनको भी समस्याएं बता कर कोई निर्णय लिया जाएगा ।

इस अवसर पर एक बात यह भी आई कि न्यायालय का आदेश 10:00 बजे के बाद ध्वनि विस्तार बंद करने का है ऐसी स्थिति में होने वाले राजिम मेला के अवसर पर कैसा किया जाएगा इसका भी समाधान बतलाया जाए जिस पर प्रशासन ने जल्द ही जिलाधीश व अन्य अधिकारियों से चर्चा कर समुचित न्याय प्रक्रिया की जानकारी देने की बात कही।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *