गरियाबंद-जिला

राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल एवं अपर कलेक्टर अविनाश भोई ने किया

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

पहले मैच मे साई क्लब ने बारुका क्लब को किया पराजित

पहला पुरस्कार 25 हजार, दूसरा पुरस्कार 11 हजार नगद प्रदान किया जाएगा

गरियाबंद …कान्हा कल्ब परिवार द्वारा राज्य स्तरीय दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज शुभारंभ किया गया जिसमें मध्य प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा की टीम अपना जौहर दिखाएंगे उक्त प्रतियोगिता के शुभारंभ के औसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी सी पटेल एवं अपर कलेक्टर अविनाश भाई रहे इस अवसर पर विशेष रूप से बार रुम के अध्यक्ष नरेन्द्र देवागँन नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार भाई मेमन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सुनते के सभापति आसिफ मेमन के साथ ही अनेक लोग उपस्थित थे पहला मैच में साई क्लब गरियाबंद एवं बारूका टीम के मध्य आयोजित की गई जिसमें बारुका की टीम ने टॉस जीत कर मेच प्रारंभ किया और इस मेच मे साई कल्ब ने 25-11 एवं 25-19 से बारुका की टीम को हरा कर विजय श्री हासिल की।

कान्हा क्लब गरियाबंद द्वारा स्थानीय गायत्री मंदिर के सामने दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है,उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25000 रुपए द्वितीय पुरस्कार 11000 रुपए रखा गया है।इस प्रतियोगिता का शुभारंभ आज जिले के उप पुलिस अधीक्षक डी.सी. पटेल के हाथों क्लब के सदस्यों की उपस्थिति में 12:30 बजे दोपहर को किया गया। वहीं इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के साथ ओडिसा महाराष्ट्र एम पी की विशेष टीम भाग ले रहीहै

आज उद्घाटन के अवसर पर मुख्यातिथि डी सी पटेल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा की खेल को पूरी तरह से खेल भावना से लगन और निष्ठा से खेलना चाहिए इससे खिलाड़ियों मे टीम भावना जागृत होती है । इसी के चलते एक मजबूत टीम की पहचान भी बनती है जिससे विजय श्री हासिल करने में मदद मिलती है । जिवन मे एक तरह से खेल के माध्यम से लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरणा भी मिलता है कान्हा क्लब की टीम को बहुत-बहुत बधाई हो जो राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है

इसे देख कर गरियाबंद के खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी और नए-नए युवक बाली वाल मे सामने आएंगे मेरा खिलाड़ियों से अनुरोध है कि वे पूरी तरह से खेल को खेल भावना से खेल और अपने शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ता का परिचय दें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई ने कहा कि गरियाबंद वैसे भी वॉलीबॉल खेल के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है और यह पहचान आज भी कायम है और कहां क्लब इसे लगातार आगे बढ़ा रहा है यह गरियाबंद के लिए गवँ की बात है। कार्यक्रम को सफल बनाने में कान्हा क्लब के 50 से अधिक सदस्य और क्लब के सक्रिय विजय सिन्हा लगातार जुटे है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जी डी उपासने अभय गनोणकर विनय दसवानी तेजपाल सिंह कुकरेजा अनवर खान नरेंद्र ध्रुव हरीश भाई ठक्कर घनश्याम भाई सर्वैया, हरमेश चावडा प्रकाश सवैँया छगन यादव ललित साहू प्रकाश सोनी दिपक सवेँयाअख्तर खान नरेंद्र साहू प्रहलाद साहू संतोष यादव इमरान मेमन नरेंद्र धुरू के साथ ही अनेक लोग कान्हा क्लब के दर्जनों सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *