गरियाबंद-जिला

ई.व्ही.एम. मशीन की सुरक्षा हेतु सी सी टी वी की निगाहें सतत लगी रहेंगी-कलेक्टर

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

 निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम की व्यवस्था व तैयारियों का लिया जायजा दिये निदेँश

ईव्हीएम मशीनों और मतदान दलों को वितरित की जाने वाली सामग्रियों की व्यवस्था की जानकारी ली।

गरियाबंद……लोकसभा निर्वाचन के लिए गरियाबंद जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में राजिम और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये स्ट्रांग रूम का जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल व जिला के अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम पहुंच ईव्हीएम मशीनों और मतदान दलों को वितरित की जाने वाली सामग्रियों की व्यवस्था की जानकारी ली।

कलेक्टर श्री अग्रवाल को उप जिला निर्वाचन अधिकारी  राकेश गोलछा ने अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी और मतदान दलों को सामग्री वितरण तथा वापसी पर सामग्री लेने की व्यवस्थाएं बताई। कलेक्टर ने मतगणना के लिए तय कमरों में भी पहुंचकर वहां किए जा रहे इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांगरूम तथा मतगणना स्थल पर सुरक्षा के इंतजामों की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है, साथ ही ईव्हीएम कन्ट्रोल रूम, पेयजल, टायलेट, बैरिकेटिंग, शाईनेज, फायर अलार्म, सहित अन्य व्यवस्थाओं के अलावा विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैनात टीमों एवं उनके कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम, मंडी परिसर की साफ-सफाई कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। इस अवसर पर एस डी एम गरियाबंद  विशाल महाराणा, राजिम श्रीमती अर्पिता पाठक, मैनपुर  हितेश पिस्दा, लोक निर्माण के कार्यपालन अभियंता  अनुज शर्मा, एनआईसी के उप निदेशक  नेहरू निराला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *