गरियाबंद-जिला

अवैध कब्जा हटाने गए वन अधिकारियों को ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पिटा, मोबाइल और पैसे भी लूटे गए, कपड़े उतार कर वापस भेजा

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

गरियाबंद…. जिले के उदंती अभ्यारण्य क्षेत्र जंगलो मे अवैध कब्जों को हटाने पहुंचे वन अधिकारियों को ग्रामीणों ने घेर कर लाठी डंडों से पिटा तथा कमिज और फुल पेंट निकाल कर उन्हें वैसे ही रवाना किया इस अवसर पर रेंज अफसर व अन्य लोगों के जेब से मोबाइल पैसे व अन्य सामान निकालने की भी शिकायत पुलिस प्रशासन से वन अधिकारी और अमले ने की है इन पंक्तियों के लिखे जाने तक अस्पताल में वन अधिकारी एवं उनके स्टाफ का इलाज जारी है पुलिस घटना की जानकारी लेकर एफआईआर दर्ज करने अस्पताल पहुंची है

मैनपुर सीता नदी उदंती टाइगर क्षेत्र से एक से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जंगल में अवैध अतिक्रमण रोकने पहुंचे वन परिक्षेत्र अधिकारी एंव वन विभाग के 03 कर्मचारियों को चारों तरफ से घेरकर लाठी डंडे से लैस ग्रामीणों ने पहले तो जमकर डंडे मारा और रेंजर सहित कर्मचारियों के कपड़े उताकर उनके पास रखे मोबाईल एंव पैसे को भी ले गये, यह खबर जैसे ही मैनपुर पहुंची आग की तरह फैल गई और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में अस्पताल में पहुंचे जहां घायल रेंजर एंव वन कर्मचारियों की ईलाज किया जा रहा है यह इस क्षेत्र की पहली बडी घटना होगी जिसमें रेंजर को कपड़ा उतारकर बुरी तरह से डंडो से पीटा गया है, रेंजर की हालत बेहद खराब है गंभीर चोट लगने से बोलने में भारी दिक्कत हो रही है वही घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के अफसर व बल भी अस्पताल पहुंच चुके है लेकिन मामले में अभी तक रिर्पोट दर्ज नही हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार उदंती सीतानदी टाईगर रिर्जव के बफर जोन एरिया तौरेंगा वन परिक्षेत्र में आज शनिवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा राकेश परिहार अपने शासकीय वाहन से अपने वाहन चालक पिताम्बर डोंगरे के साथ सूचना के आधार पर अवैध अतिक्रमण को रोकने पहुंचे थे वन कक्ष क्रमांक 1138 में गोना नवापारा निवासी अशोक पिता देवीसिंह नेताम द्वारा टैक्ट्रर से वन भूमि में अवैध रूप से जोताई कार्य किया जा रहा था जिसे रेंजर राकेश परिहार द्वारा समझाया गया यह वन क्षेत्र है और यहा टैक्ट्रर हल मत चलाओ जिस पर उक्त टैक्ट्रर चालू कर गांव के तरफ भाग गया घटना स्थल का मुआयना रेंजर द्वारा किया जा रहा था और अपने दो अन्य कर्मचारी सुरज कुमार पात्र दैनिक वेतन भोगी एंव पेट्रोलिंग श्रमिक कृष पटेल को रेंजर ने घटना स्थल पर वन विभाग के अन्य साथी को लेकर आने को कहा घटना स्थल पर सुरज कुमार पात्र और कृष कुमार भी पहुंच गया इतना में 25 से 30 महिला पुरूष जंगल से निकलकर रेंजर और उनके वन कर्मचारियों को चारो तरफ से घेरकर पकड़ लिया साथ ही उन्हे इस बुरी तरह से डंडों से मारापीट किया गया है कि उनके शरीर के चमड़ी निकल गये है, घायल वन परिक्षेत्र अधिकारी राकेश परिहार ने बताया कि हम लोग अवैध अतिक्रमण रोकने गये थे और 25-30 महिला पुरूषों ने हमें पकड़कर जमकर मारपीट किया साथ ही हमारे कपड़े उतार दिये मोबाईल, पर्स, जुता, चप्पल, पैसा सब छीन लिया हम लोग अपने जान बचाने भागने लगे फिर एक महिला के द्वारा मात्र शासकीय वाहन बोलेरो की चाबी दिया गया रेंजर ने बताया कि फिर हम लोग चड्डी बनियान में ग्राम रक्शापत्थरा लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक के घर जाकर अपने लिए लूंगी गमछा एंव कमर में साड़ी को लपेटकर शोभा थाना जैसे तैसे पहुंचे और हमारे कर्मचारियों ने हमें अस्पताल तक पहुचाया है।

वन अधिकारी राकेश परिहार ने बतलाया कि ग्रामीणों ने एक सुनीयोजित तरीके से घर कर उन्हें लाठी डंडे से पीटा है और उनसे लूटपाट की है वे पुलिस में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं उनके शरीर पर काफी चोटें आई है

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *