गरियाबंद-जिला

विधायक रोहित साहू के प्रयासों से बहुप्रतिक्षित कोपरा-पोखरा मार्ग चौड़ीकरण की मांग हुई पूरी 70 करोड़ में पूरा होगा कार्य

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

गरियाबंद:- राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू की अनुशंसा एवं निरंतर प्रयासों से क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। कोपरा से पोखरा मुख्य मार्ग की बहुप्रतिक्षित चौड़ीकरण की मांग भी अब विधायक रोहित साहू के प्रयासों से पूरी होने जा रही है। 26.20 किमी लम्बी इस मार्ग के लिए छग शासन लोक निर्माण विभाग से 70 करोड़ 14 लाख 41 हजार रूपये की स्वीकृति मिली है। क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग अब विधायक रोहित साहू के विकासपरक सोच से फलीभूत होने जा रही है,इस मार्ग के बनने से कोपरा, मुड़तराई,जेंजरा,देवरी, कौँदकेरा,रामनगर, बहेरापाल, बोरसी,बासीन व पोखरा के ग्रामीणों को आवागमन में सीधा लाभ होगा तथा यह मार्ग गरियाबंद जिले को महासमुंद जिले से सीधे जोड़ेगी जिसका लाभ उपरोक्त गाँवों के अलावा गरियाबंद व महासमुंद जिले के अनेक गाँवों के लोगों को मिलेगा। इसके साथ ही 03 किमी लम्बी कोमा से पिपरछेड़ी विधायक ग्राम पहुंच मार्ग निर्माण के लिए भी 4 करोड़ 42 लाख 92 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति विधायक रोहित साहू के प्रयासों के मिली है। इन मार्गों की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों ने विधायक रोहित साहू के प्रति व विधायक रोहित साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व उपमुख्यमंत्री अरुण साव तथा वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रति आभार प्रकट किया है। इसके साथ ही 68 विभिन्न विकास कार्यों के लिए भी करोड़ों रुपये की स्वीकृति मिली है। राजिम विधानसभा क्षेत्र में जब से रोहित साहू विधायक बने हैं तब से लगातार वे विकास कार्यों के लिए प्रयासरत हैं और निरंतर विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर क्षेत्रवासियों को लाभान्वित कर रहे हैं। इसी क्रम में छग शासन मंडी (बोर्ड) विकास निधि से 68 विकास कार्यों की स्वीकृति राजिम विधानसभा के विभिन्न गाँवों के लिए की गई है जिसकी कुल लागत राशि 6 करोड़ 65 लाख रूपये है। इन स्वीकृत कार्यों में क्रमशः विकासखंड फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम जेंजरा में बाजार चौक शेड निर्माण 13.83 लाख रूपये,ग्राम गनियारी बजरंग चौक रंगमंच निर्माण कार्य 2.90 लाख रूपये,ग्राम बोड़की साहू पारा सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 7.74 लाख रूपये, ग्राम बासीन खपरीपारा में सामुदायिक भवन निर्माण 7.74 लाख रूपये, ग्राम पेंड्रा साहू पारा में सामुदायिक भवन निर्माण 7.74 लाख रूपये, हथखोज में शक्तिलहरी के पास शेड निर्माण 8.08 लाख रूपये,लचकेरा जयस्तम्भ चौक में शेड निर्माण 11.42 लाख रूपये, बारूला ग्राम पंचायत भवन के पीछे शेड निर्माण 13.78 लाख रूपये, ग्राम पंचायत देवरी में 200 मीटर सीसी रोड निर्माण 8.86 लाख रूपये, गुंडरदेही में बाजार वार्ड में शेड निर्माण 9.42 लाख रूपये,सिधौरी में रंगमंच के पास शेड निर्माण 7.06 लाख रूपये, कौँदकेरा में पानी टंकी के पास शेड निर्माण 12.57 लाख रूपये,ग्राम पंचायत कौँदकेरा में रामनगर सतधरा के पास शेड निर्माण 6.41 लाख रूपये,कुंडेल बाजार चौक शेड निर्माण 11.10 लाख रूपये, बोरिद मानस भवन शेड निर्माण 7.54 लाख रूपये,ग्राम देवरी साहू समाज भवन के पास शेड निर्माण 5.15 लाख रूपये,सहसपुर दुर्गा मंदिर के पास शेड निर्माण 11.10 लाख रूपये, ग्राम चौबेबांधा पालपारा में सामुदायिक भवन निर्माण 7.74 लाख रूपये,पेंड्रा शीतला मंदिर के समीप सामुदायिक भवन निर्माण 7.74 लाख रूपये, ग्राम भेंडरी (जा.) शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण 7.74 लाख रूपये,ग्राम पसौद अटल चौक में शेड निर्माण 13.78 लाख रूपये,सिर्रीकला में मेन रोड से मनहरण सेन घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 7.36 लाख रूपये, ग्राम पाली बाजार चौक शेड निर्माण 13.78 लाख रूपये, ग्राम चरौदा बाजार चौक शेड निर्माण 13.78 लाख रूपये,ग्राम बरोंडा कवर्ड शेड निर्माण 16.93 लाख रूपये, ग्राम पिपरछेड़ी साहू भवन के पास शेड निर्माण 10.43 लाख रूपये,ग्राम पुरेना में कवर्ड शेड निर्माण 16.93 लाख रूपये,परसदा जोशी में समयदायिक भवन निर्माण कार्य 19.05 लाख रूपये, ग्राम बकली में सियाराम साहू घर से संतुराम साहू घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 5.82 लाख रूपये की स्वीकृति शामिल हैं। विकासखंड छुरा अंतर्गत ग्राम पोंड़ बाजार चौक रंगमंच निर्माण 2.81 लाख रूपये,मुरमुरा शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण 7.76 लाख रूपये,ग्राम कोरासी में रंगमंच निर्माण 2.81 लाख रूपये,मड़ेली महावीर चौक शेड निर्माण 14.43 लाख रूपये,रवेली जरगांव शीतला मंदिर के पास रंगमंच निर्माण 2.81 लाख रूपये, लोहझर खट्टी में शीतला मंदिर के पास शेड निर्माण 9.64 लाख रूपये, नागझर घटकर्रा के डिपरापारा में सामुदायिक भवन 8.20 लाख रूपये, ग्राम साजापाली में सामुदायिक भवन निर्माण 8.20 लाख रूपये, ग्राम पोंड़ लक्ष्मी चौक में शेड निर्माण 14.43 लाख रूपये, अकलवारा में निषाद भवन के पास शेड निर्माण 9.64 लाख रूपये, कुटेना सिरकट्टी में शेड निर्माण 14.43 लाख रूपये, सरकड़ा अटल चौक में शेड निर्माण 14.43 लाख रूपये,छुरा शीतला मंदिर के पास वार्ड नंबर 7 में सामुदायिक भवन निर्माण 10.04 लाख रूपये, ग्राम ख़ैरझिटी में झेरिया समाजपारा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 8.20 लाख रूपये,ग्राम फुलझर में मुख्य मार्ग से रेखराज साहू घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 9.58 लाख रूपये, ग्राम कुरुद में शेड निर्माण 7.71 लाख रूपये, गायडबरी में शेड निर्माण 9.64 लाख रूपये, सारागांव में शेड निर्माण 9.64 लाख रूपये,ग्राम सिवनी में शेड निर्माण 9.64 लाख रूपये,पक्तियाँ में दुर्गा चौक के पास शेड निर्माण 14.43 लाख रूपये,भरुवामुड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 8.20 लाख रूपये,परसदा खुर्द में रंगमंच राधा मंदिर के पास रंगमंच निर्माण 2.82 लाख रूपये, भैंसामुड़ा आदिवासी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण 8.20 लाख रूपये, कांटाकुसरी सिवनी में बंजारा समाज सामुदायिक भवन 8.20 लाख रूपये,पाण्डुका बाजार चौक शेड निर्माण 14.43 लाख रूपये,पाटसिवनी पुराना बाजार चौक में शेड निर्माण 14.43 लाख रूपये, गोंदलाबाहरा शाला प्रांगण में रंगमंच निर्माण 2.82 लाख रूपये,पिपराही कचना ध्रुवा ने रंगमंच निर्माण 2.82 लाख रूपये, ग्राम रावणाभाठा शेड निर्माण 9.64 लाख रूपये,ग्राम करकरा आदर्श चौक में रंगमंच निर्माण 2.82 लाख रूपये, इसी प्रकार विकासखंड गरियाबंद अंतर्गत ग्राम हरदी शीतला चौक के पास शेड निर्माण 14.43 लाख रूपये, ग्राम बहेराबुड़ा शेड निर्माण 9.64 लाख रूपये,ग्राम कोदोबतर में शेड निर्माण 9.64 लाख रूपये, ग्राम दर्रीपार कोचबाय में शेड निर्माण 9.64 लाख रूपये,ग्राम घुटकूनवापारा निषाद समाज सामुदायिक भवन निर्माण 8.20 लाख रूपये, ग्राम सोहागपुर कस कमारपारा सामुदायिक भवन निर्माण 8.20 लाख रूपये, ग्राम गंजईपूरी कस नदी चौक में शेड निर्माण 9.64 लाख रूपये,ग्राम फुलकर्रा में शेड निर्माण 11.45 लाख रूपये एवं विजयनगर बारुका में आदिवासी पारा सामुदायिक भवन निर्माण 7.76 लाख रूपये की स्वीकृति शामिल है। इन विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर विधायक रोहित साहू ने कहा कि प्रदेश में विकास करने वाली भाजपा की सरकार है जहाँ विकास कार्यों के लिए अब धन की समस्या आड़े नहीं आएगी। दलगत भावना से उठकर सभी गांवों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं जहाँ हमें अपेक्षाकृत कम वोट मिले थे उन गाँवों में भी विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी। किसी भी गांव में शासन द्वारा संचालित योजनाओं से कोई व्यक्ति अछूता न रहेगा यह सरकार का मुख्य उद्देश्य है और इसके लिए हम प्रयासरत भी हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *