गरियाबंद-जिला

गफ्फार मेमन होंगे नगर पालिका के पुनः सशक्त दावेदार,जनता उन्हें गरियाबंद के विकास के लिए फिर अवसर देगी

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

गरियाबंद – आरक्षण कायँवाही के बीच नगर पालिका गरियाबान्द फिर अनारक्षित हो गया। अनारक्षित होने के बाद एक बार फिर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन चुनाव लड़ सकते है। सीधे चुनाव होने के चलते वर्तमान पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे है। नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने भी फिर से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर कर दी है। चर्चा में नगर पालिका अध्यक्ष मेमन ने कहा की पार्टी और आम जनता ने पांच साल जनता की सेवा का अवसर दिया। फिर से पार्टी मौका देगी तो जरूर चुनाव लडूंगा। उन्होंने कहा की पांच साल मैंने पूरी निष्ठा और कर्तव्य के साथ आमजनों की सेवा की। नगर के विकास का हर संभव प्रयास किया है। नगर के सौंदर्यीकरण, मूलभूत सुविधाओं के विस्तार, डामरीकृत सड़क, पेयजल, विद्युतीकरण, पेवर ब्लॉक सहित हर योजना ओर विकास कार्य से आमजनों को लाभान्वित करने की कोशिश मैने की। नगर की जनता का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद भी मुझे मिला है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी संगठन और हाई कमान ने अवसर दिया तो पूरी क्षमता के साथ चुनावी मैदान में उतरने तैयार हूं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *