गरियाबंद-जिला

अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशी चुनाव में पूरी ताकत झोंकरहे हैं, अंतिम खंदक की लड़ाई मैं दोनों पार्टी जूटी

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
अमितेश शुक्ल आम जनों से संपर्क करने कल पहुंचेंगे

गरियाबंद ….जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आते जा रहा है चुनावी सरगर्मियां तेजी से बढ़ने लगी है कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी जनसंपर्क के माध्यम से आम जनों तक पहुंचना प्रारंभ कर दिया है। इसी कड़ी में आज दोनों पार्टी के प्रत्याशी और उनके नेता गरियाबंद के विभिन्न वार्डों का दौरा कर रहे हैं प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कल कांग्रेस के पूर्व विधायक व प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल और उनकी बहू गरियाबंद नगर के भिन्न वार्डों में जनसंपर्क दौरा करे लोगों को कांग्रेस के समर्थन में वोट मांगेंगे इस अवसर पर कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशी उनके साथ रहेंगे।

11 फरवरी को होने वाले नगरी निकाय चुनाव को लेकर अब सर गर्मियां तेजी से बढ़ने लगी है मात्र चार दिनों का समय ही प्रत्याशियों के पास बचे हैं इसलिए वे अपनी सारी ताकत जनसंपर्क में झ़ोक रहे हैं ।देखा जाए तो गरियाबंद नगर के गली मोहल्ला में इन दिनों चुनावी शोर गूंजने लगा है विभिन्न तीन चक्का व चार चक्का वाहनों के माध्यम से लाउडस्पीकर से वोट मांगने और आम जनों को अपनी ओर आकर्षित करने की का दौर चल रहा है।

वहीं दूसरी ओर दोनों पार्टी के प्रत्याशीयो के अलावा निर्दलीय भी अपने-अपने सम्पँक़ो के माध्यम से वोट के लिए प्रत्येक वार्ड का दौरा कर घर-घर भेंट कर आशीर्वाद मांग रहे हैं। कांग्रेस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल पूर्व विधायक एवं प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल अपने परिजनों के साथ कल गरियाबंद पहुंचकर आम जनों से कांग्रेस के प्रति समथँन मांगने नगर में निकलेंगे इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने पैरी कॉलोनी वार्ड रावण भाटा वाडँ तथा दो नंबर के वार्ड मे अपने समर्थकों के साथ वोट मांग कर आशीर्वाद प्राप्त करते देखे गए। वहीं दूसरी ओर भाजपा भी वार्ड नंबर 2 वह अन्य मोहल्ले में रैली के साथ निकल वोट मांग कर आशीर्वाद प्राप्त करते रहे इसी इसी कसम कस के बीच आमजनों ने अपना वोट किस वोट देना है यह भी मन बनाने में जुटे हुए हैं वे दोनों प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों के आचार -विचार ,मिलन सरिता वह सुख दुख के सहभागी भविष्य में सहयोग करने वालों का अनुमान लगाकर अपनी मनसा बना रहे हैं ऐसी संभावना है कि अब चुनाव की निकटता के साथ ही वे अपने फैसला ले लेंगे और दो दिन पूर्व लिए गए प्रत्याशियों का फैसला उनका अंतिम फैसला होगा जिसमें वे प्रत्याशियों के जीत और हार सुनिश्चित कर देगी ।हालांकि कई बार विपरीत परिस्थितियों में अंत समय में आमजन अपना फैसला बदलता भी किंतु इस नगरी निकाय के चुनाव में अधिकतर लोग पढ़े लिखे होते हैं और वह समय पूर्व अपना फैसला ले लेते हैं इसलिए अब वह समय आ गया है चुनाव में मात्र तीन से चार दिन बचा है और आम मतदाता निर्णय लेने की स्थिति में पहुंचने लगा है यही समय होगा जिसमें कांग्रेस और भाजपा अपना जोर लगाकर आम जनों को अपनी ओर आकर्षित जो कर लेगा वह इस चुनाव के वैतरणी को आसानी से पार कर लेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *