गरियाबंद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के विरोध में छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। जुम्मा नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग हाथों में काली पट्टी बांधकर सड़कों पर उतरे और आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश जताया।

प्रदर्शनकारियों ने तिरंगा चौक पर पहुंचकर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला जलाया, साथ ही “आतंकवाद मुर्दाबाद” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए।रैली में शामिल लोगों ने पहलगाम हमले को निंदनीय और कायराना करार देते हुए केंद्र सरकार से आतंकवादियों और उनके समर्थक देश पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है और अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसके कृत्यों का करारा जवाब दिया जाए।वक्ताओं ने अपील की कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन इसका कोई धर्म नहीं होता। उन्होंने कहा, “इस्लाम शांति और सौहार्द में विश्वास रखता हैं, अब निर्दोष लोगों की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार को आतंकवादियों और उनके आकाओं को सख्त सजा देनी चाहिए।

“प्रदर्शन के दौरान तिरंगा चौक पर भारी भीड़ जुटी और देशभक्ति के नारे गूंजते रहे। स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, जिससे प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।यह प्रदर्शन गरियाबंद में मुस्लिम समाज के आतंकवाद के खिलाफ उनके सशक्त रुख को दर्शाता है। स्थानीय लोगों ने भी इस विरोध रैली का समर्थन किया और शहीदों को नमन किया।

