गरियाबंद-जिला

अवैध रेत खदान में कवरेज करने गए पत्रकारों पर हमला

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

आरोपियों को पकड़ने निकली पुलिस टीम

गरियाबंद.. गरियाबंद जिले मे अवैध रूप से रेत खदान चलाने वालों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि कवरेज करने गए पत्रकारों पर हमला करने, मारपीट करने में भी उन्हें कोई गुरेज नहीं घटना आज पिताईबंद में हुई जहां पहले बहस और मारपीट के बाद स्थिति ऐसी हो गई की पत्रकारों को जान बचाने कई किलोमीटर पैदल भागना पड़ा और अंततः खेत की झाड़ियां में छिपकर जान बचाने प्रशासन से वीडियो भेजकर गुहार लगानी पड़ी। बड़ा सवाल यह की इतना सब करने की हिम्मत खदान माफिया को किसके संरक्षण से मिल रही है। कौन है इसका असली जिम्मेदार।

  पैरी नदी के पितईबंद घाट  में रायपुर के एक शख्स द्वारा अवैध रेत खदान का संचालन किया का रहा था।सूचना मिलते ही जिले के पत्रकार शेख इमरान, थानेश्वर साहू,जितेंद्र सिन्हा मौके पर पहुंच कवरेज करने लगे।अवैध परिवहन में लगे वाहनों को पकड़ने पत्रकारों ने जिला खनिज अधिकारी को सूचना दिया।माइनिंग की टिम तो पहुंची नहीं पर खदान संचालक के कई गुर्गे पहुंच गए।पहले पत्रकारों से हुज्जत किया फिर मारपीट शुरू किया तो जान बचाने पत्रकार भागने लगे।बाइक और स्कूटी से गुर्गे पीछा करते रहे।किसी तरह पत्रकार जान बचाने खेत खलिहान में छुपे।

पत्रकार शेख इमरान ने भागते हुए मीडिया के प्रशासनिक ग्रुप में एक वीडियो मेसेज डाल दिया । जिसके बाद पुलिस प्रशाशन एलर्ट हो गए।कलेक्टर भगवान सिंह उईके ने तत्काल मौके के लिए एसडीएम को रवाना किया। एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि मौके के लिए राजिम पुलिस को तत्काल भेजा गया। एसडीएम ने पहुंच कर पत्रकारों की जान बचाई और वापस लाएं वहीं पुलिस टीम अभी रेत खदान गई हुई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *