पत्रकारों ने की और धाराएं जोड़ने की मांग
गरियाबंद….. पत्रकारों पर हमला करने वाले चार आरोपियों को राजिम पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया मगर धाराएं और जोड़ने की मांग पर पत्रकार अड़े हुए हैं. इसके अलावा पत्रकारों ने सूचना देने के बावजूद खनिज अधिकारी के नहीं पहुंचने के चलते उन पर कार्यवाही की मांग की है तो वही। गरियाबंद जिले में चल रही सभी अवैध रेत खदानों को बंद करवाने की मांग प्रशासन से करने की बात कही है

राजिम थाना क्षेत्र में पत्रकार नेमीचंद बंजारे जितेंद्र सिन्हा, शेख इमरान, थानेश्वर साहू व आदी चक्रधारी के साथ पिताईबंद रेत खदान में रिपोर्टिंग के दौरान मारपीट और विवाद की घटना के बाद राजिम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने रायपुर की ओर भाग रहे आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा।
**इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी**
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रायपुर की ओर भाग रहे हैं। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रायपुर मार्ग पर घेराबंदी कर चारों आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निम्नलिखित है
1. उत्तम भारती (22 वर्ष), पिता स्व. आशाराम भारती
2. मयंक सोनवानी (19 वर्ष), पिता स्व. देवनाथ सोनवानी
3. चंद्रभान बंजारे उर्फ भानु (27 वर्ष), पिता ईतवारी राम, निवासी पितईबंद, थाना राजिम
4. शशांक गरड उर्फ शानु रॉव (23 वर्ष), पिता दानी राम रॉव, निवासी चंगोराभाठा, थाना डी.डी. नगर, रायपुर
**प्रतिबंधात्मक कार्रवाई और अवैध रेत परिवहन पर शिकंजा**
पुलिस ने रेत के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। इसके साथ ही, जिला प्रशासन ने अवैध रेत परिवहन में लगी चैन माउंटेन गाड़ी और हाइवा वाहन को जब्त किया है।