गरियाबंद-जिला

नरेंद्र देवांगन नौवीं बार बने गरियाबंद जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

कहा अधिवक्ताओं के हित में बेहतर कार्य करूंगा

गरियाबंद, 14 जुलाई 2025: जिला अधिवक्ता संघ, गरियाबंद का द्विवार्षिक चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र देवांगन नौवीं बार जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव प्रक्रिया वरिष्ठ अधिवक्ता भेसुराम देवांगन एवं हरीश साहू की देखरेख में निष्पक्ष रूप से पूरी की गई, जिसमें गरियाबंद, और देवभोग के अधिवक्ताओं ने मतदान कर पदाधिकारियों का चयन किया।

निर्वाचित पदाधिकारी:

  • अध्यक्ष: नरेंद्र देवांगन
  • उपाध्यक्ष: प्रशांत मानिकपुरी (गरियाबंद), घनश्याम पात्र (देवभोग)
  • सचिव: प्रदीप लंबे
  • कोषाध्यक्ष: हेमराज दाऊ
  • सह-सचिव: रामेश्वर निर्मलकर

चुनाव परिणाम के उपरांत अधिवक्ता साबिर मुर्तुजा खान ने चुनाव अधिकारी भेसुराम देवांगन को निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए बधाई दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन का सभी अधिवक्ताओं ने पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया।

अध्यक्ष ने कह-

इस अवसर पर श्री देवांगन ने कहा, “मेरे कार्यकाल में गरियाबंद में अपर जिला सत्र न्यायालय, देवभोग और राजिम में न्यायालयों की स्थापना हुई। अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और बेहतर कार्य के लिए जिला अधिवक्ता संघ निरंतर प्रयासरत रहेगा।”

अधिवक्ताओं ने बधाई :

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को वरिष्ठ अधिवक्ताओं साबिर मुर्तुजा खान, रामकुमार वर्मा, हरलाल मिश्रा, यूनुस मेंमन, लोकनाथ साहू, हरिनारायण त्रिवेदी, मुकेश मिश्रा, सिराज खान, जनक राम साहू अश्वनी तिवारी, राकेश मिश्रा, धर्मराज सिन्हा शिवदयाल साहू, फहद आमिर खान विजय सिन्हा, होमेश्वर यादव, , राकेश चौहान, विकास तिवारी, आकाश दीक्षित, दुष्यंत सिन्हा, मोहम्मद अफरोज वंश गोपाल सिन्हा, गजानंद सिन्हा, बालमुकुंद साहू, दशरथ निषाद, कुमारी प्रतीक्षा यादव, कुमारी हिमाचली सिन्हा, लक्ष्मी नारायण अवस्थी, रमेश कुमार साहू, सत्यनारायण बेहरा, सुशील बेहरा, सुशील दौरा, सतीश दौरा, दुर्योधन मांझी, लकेश्वर यादव, , दयाशंकर सिन्हा नरेंद्र खरे आर्चना खरे अश्वनी तिवारी रज झारे नोकेंस साहू, घनानंद अवस्थी और जगदीश जैन ने बधाई दी।

जिला अधिवक्ता संघ का यह चुनाव हर दो वर्ष में आयोजित होता है, जिसका उद्देश्य अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और लोगों को न्याय दिलाने में उनकी भूमिका को सशक्त करना है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *