गरियाबंद-जिला

 संकुल स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ दर्रीपारा में

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

गरियाबंद,…. ग्रामीण स्तर पर छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से संकुल स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीपारा के खेल मैदान में आज भव्य रूप से शुरू हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और ग्रामीणों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के चित्र पर पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि एम.आर. सोम (शिक्षाविद्) की उपस्थिति में, अध्यक्षता ग्राम पंचायत दर्रीपारा के सरपं राजकुमार सोरी ने की। विशेष अतिथि के रूप में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जीवन लाल सिन्हा, संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

14 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग में वॉलीबॉल, कबड्डी और खो-खो की रोमांचक स्पर्धाएं आयोजित की गईं। विद्यालय के छात्रों ने सक्रिय रूप से सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया और खेल का भरपूर आनंद उठाया। मुख्य अतिथि श्री सोम ने संबोधन में कहा, “खेल न केवल अच्छे स्वास्थ्य का आधार है, बल्कि यह हमें अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा भी देता है। शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों ही जीवन के अभिन्न अंग हैं।” उन्होंने युवाओं को खेल के माध्यम से लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वान किया।

सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए यह सुनहरा अवसर साबित हो सकता है। संकुल समन्वयक प्रशांत डबली द्वारा खिलाड़ियों और शिक्षकों के लिए भोजन व्यवस्था सुनिश्चित की गई। मैच रेफरी के रूप में नरेंद्र कुमार पटेल, श्री निषाद,  टिकेश्वर यादव, योगेश साहू और अंकित साहू ने भूमिका निभाई।

इस अवसर पर संकुल के शिक्षक आर.ई. शर्मा (प्रधान पाठक, मा.वि. दर्रीपारा), एम.के. ठाकुर, एम.एल. टंडन, ओ.पी. ध्रुव, श्री उत्तम सोम, श्रीमती सुषमा वर्मा, सुश्री सविता कुर्रे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता पुरुषोत्तम साहू ने कुशलतापूर्वक किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *