गरियाबंद-जिला

मैनपुर पुलिस ने मोटरसायकल चोर को किया गिरफ्तार

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

गरियाबंद…. गरियाबंद जिले के थाना मैनपुर पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मोटरसाइकिल को गांव के जंगल में छिपाकर रखा था।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 01 नवंबर 2025 को आवेदक धर्मेंद्र कुमार मरकाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने रात्रि में अपनी मोटरसाइकिल को भादूराम की किराना दुकान के पास खड़ी की थी, जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। पुलिस की तफ्तीश के दौरान पता चला कि अनावेदक देवशरण ने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 23 पी 0769 (कीमत लगभग 55,000 रुपये) को चोरी कर गांव के जंगल में छिपाया था।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल को जप्त किया और आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की। आरोपी देवशरण पिता सुखुराम कमार (उम्र 32 वर्ष, निवासी फरसिया, थाना नगरी, जिला धमतरी, छत्तीसगढ़) को भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.एस.) की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. देवशरण पिता सुखुराम कमार, उम्र 32 वर्ष, निवासी फरसिया, थाना नगरी, जिला धमतरी (छ.ग.)
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *