गरियाबंद-जिला छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग-न्यूज राजनीति

मुख्यमंत्री जल्द ही कुल्हाड़ी घाट या गरियाबंद पहुंच आम जनों से करेंगे चर्चा

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष आबिद ढेबर ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात और गरियाबंद की दी विस्तृत जानकारी

मुख्यमंत्री ने राजनीतिक व प्रशासनिक जानकारी ली

गरियाबंद….. जिले के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अबिद ढेबर ने हाल ही में  रायपुर महापौर एजाज ढेबर के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात की और और गरियाबंद जिले में आने की न्योता दिया जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा निश्चित रूप से मुझे गरियाबंद जिला आना है कुल्हाड़ी घाट का दौरा एक बार कैंसिल हो चुका है इसलिए इस बार वे कुल्हाड़ीघाट या फिर गरियाबंद जिला मुख्यालय जरूर पहुंचेंगे कुल्हाड़ी घाट की परिस्थितियों को लेकर भी उन्होंने आबिद ढेबर से व्यापक जानकारी ली और कहा आम जनों से चर्चा भी करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में चल रही कांग्रेस सरकार की योजनाओं को लेकर व्यापक चर्चा की जिसमें आबादी ढेबर ने उन्हें बताया कि जिले में कांग्रेस शासन के विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन समुचित ढंग से हो रहा है और लोगों को राहत भी मिल रही है वर्तमान समय में जो आपने किसान मजदूरों व आमजनों को जो राहत पहुंचाई है उसे लेकर सारे लोग प्रसन्न है वही इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक कसावट के बारे में भी चर्चा की जिस पर उन्होंने बतलाया कि निश्चित रूप से बीते दो-तीन सालो के कार्यकाल में शासकीय अधिकारी-कर्मचारी पूरी मेहनत और लगन से काम कर रहे हैं जिसके चलते लोगों को राहत मिल रही है फिर भी कुछ समस्याएं यथावत बना हुआ जिसका भी निराकरण आवश्यक है और वह समस्याएं आपके पहुंचे बिना संभव नहीं हो सकते अनेक लोग आपसे मिलना मिलना चाहते हैं हर कोई रायपुर आ कर आपसे नहीं मिल सकता इसलिए एक बार गरियाबंद पहुंचकर आम जनों से जरूर मुलाकात हो जिससे उनकी समस्याओं का की जानकारी आप तक पहुंच सके ।

उन्होंने धान खरीदी को लेकर भी आबिद ढेबर से व्यापक चर्चा की धान खरीदी को लेकर आबिद ढेबर ने कहा प्रशासनिक अमला उड़ीसा से आने वाले दानों को रोकने में जुटे हुए हैं और इस बार सिर्फ किसानों के ही धान खरीदे जाएंगे और बिचौलियों की धरपकड़ जरूर होगी वैसे देवभोग क्षेत्र में धरपकड़ प्रारंभ हो गया है ।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राजनीतिक गतिविधियों को लेकर चचाँ की आबिद ढेबर ने कहा कि इस बार बिंद्रा नवागढ़ भी कांग्रेस की झोली में आएगा यह निश्चित है क्योंकि यहां की समस्याओं को आपने जिस ढंग से हल किया है उससे इस बार बिंद्रानवागढ़ में पंजे की जीत निश्चित है

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *