गरियाबंद– कला और छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत की जानी मानी हस्ती फिल्म निर्देशक भूपेंद्र साहू को छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद का सदस्य मनोनीत किया यह परिषद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बनाया गया है भूपेंद्र साहू गरियाबंद के बारूका गांव के रहने वाले हैं और बीते लंबे समय से छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को लेकर वृहद स्तर पर कार्य कर रहे हैं छत्तीसगढ़ी फिल्म के क्षेत्र में उनका बहुमूल्य योगदान शुरुआत से ही रहा है जिसके बाद उनकी इस नियुक्ति पर गरियाबंद के कई गणमान्य नागरिकों ने भी उन्हें बधाई दी है। आपको बता दें कि उनके अलावा छह और नामचीन जानी-मानी हस्तियों को इस परिषद का सदस्य बनाया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बने छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के सदस्य मनोनीत किये जाने पर मशहूर रंग कर्मी एवम फ़िल्म निर्देशक भूपेन्द्र साहू को बधाई देने वालों में रामकुमार वर्मा,साबिर खान,नरेंद्र देवांगन, छालीवुड अभिनेता राजेश साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी ओम राठौड़,जिला महामंत्री बीरू यादव, आबिद ढेबर,सन्नी मेमन , रितिक सिन्हा, शरद तिवारी,,चंद्रभूषण चौहान, संदीप सरकार, योगेश बघेल,कृष्ण कुमार शर्मा,सेवा गुप्ता,नेपाल यादव,कामता चक्रधारी,भागवत पटवा, प्रकाश ठाकुर, अंगेस्वर ठाकुर,तिलक मरकाम,बीरेंद्र सेन मनोहर वैष्णव अवध यादव,निकेश यादव,आकाश राव,हरीश दीवान, नरेंद्र पांडे,बाबा सोनी,मुकेश रामटेके, देवा मरकाम,विमला साहू,पदमा आयादव,नीतू देवदास,ज्योति साहनी,प्रतिभा पटेल, छगन यादव रंजीत साहनी,सविता गिरी गोस्वामी,प्रतिभा हुमने,रम्भा कवंर, एवम कार्यकर्ताओ ने उन्हें गरियाबंद से बधाई दी है।
छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ावा दिलाना यह महत्वपूर्ण कदम – राजेश

जिले के फिल्म कलाकार राजेश साहू ने उनकी नियुक्ति को कला संस्कृति और छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़िया सरकार में प्रदेश की कला और संस्कृति के क्षेत्र में काफी कम हुआ है लोगों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने का प्रयास किया जा रहा है यही कारण है कि जमीन से जुड़े लोगों इस क्षेत्र में वास्तविक रूप से काम करने वाले लोगों को छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद में स्थान देकर प्रदेश की संस्कृति को बढ़ावा दिलाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है।