गरियाबंद…. बड़ी खबर गरियाबंद से है यहां के कृषि विभाग के उपसंचालक को राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है मिनी राइस मिल खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाया जा रहा है। बता दें कि विधायक अमितेश शुक्ला के विधानसभा में ध्यानाकर्षण के बाद यह कार्यवाही हुई है।

जारी पत्र में कहा गया है कि उप संचालक कृषि जिला गरियाबंद को वर्ष 2020 21 में हरित क्रांति योजना के तहत मिनी राइस मिल की खरीदी में योजना के प्रावधानों एवं विभागीय नियमों की अवहेलना करने तथा लापरवाही बरतने एवं दायित्वों का उचित निर्वहन नहीं किए जाने के कारण उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के उप नियम का के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करता है निलंबन अवधि में मुख्यालय कृषि नवा रायपुर निर्धारित किया गया है निलंबन अवधि में नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा निलंबन अवधि का निराकरण पृथक से किया जाएगा।




