गरियाबंद… दिव्यांग जनो के द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उज्जवल दिव्यांग कल्याण संघ के बैनर तले गरियाबंद के गांधी मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन गांधी मैदान गरियाबंद में किया गया दिव्यांग जनों ने मुख्यमंत्री के नाम से गरियाबंद के एस डी एम को दिव्यांग जनों द्वारा दिया गया है जिसमे दिव्यांग जनों ने अपने समस्याओं को खासकर शासन के योजना के अंतर्गत आने वाली समस्याओं को एस डी एम से चर्चा किया सभी दिव्यांग संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष जागेश्वर साहू उपाध्यक्ष अमरसिंह हल्बा सचिव संतोष साहू सलाहकार दानसिंग निषाद ब्लॉग अध्यक्ष प्रहलाद साहू ब्लॉग अध्यक्ष रामसिंह नागेश नूतन मरकाम पुरण साहू देवकुमार डिगेश्वरी संतोष कुमार दिनेश कुमार सर्वजन दिव्यांग कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू संरक्षक डॉ डोमन बयां ठकेश्वर चक्रधारी मेघनाथ चतुर मानी कैलाश शेखर सुमन तिजू एवं अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिव्यांग उपस्थित रहे।
दिव्यांग जनों ने समाज कल्याण विभाग के खिलाफ खासी नाराजगी व्यक्त की उनका कहना था कि विभाग में योजनाओं का लाभ लेने के लिए दिव्यांगों को चक्कर कटवाया जाता है नेताओं के कार्यक्रम के लिए दिव्यांगों को होने वाली वितरण सामग्री मिल जाती है मगर वास्तविक जरूरत के समय जाने पर वहां कोई ध्यान नहीं देता बाद में आना कहा जाता है तथा कई बार फंड नहीं होने का हवाला दिया जाता है। दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ साल में दो बार बैठक रखवा ने की मांग रखी जिस पर एसडीएम विश्वदीप यादव ने आगामी मंगलवार को कलेक्टर से भेंट करवाने तथा इसके बाद समय समय पर दिव्यांगों के प्रतिनिधियों के समन्वय के साथ उनसे जुड़ी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने का आश्वासन दिया।




