गरियाबंद-जिला

तीन दिवसीय अंग प्रत्यारोपण शिविर का सफल आयोजन

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

पिता के आंखो में छलक गया खुशी के आंसू…..

गरियाबंद… खरियार रोड मारवाड़ी युवा मंच की 27 महिलाओं ने रचना जैन एवं संतोष अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं समाज के साथ मिलकर सफल आयोजन किया!
इस शिविर में 90 लोगों का कृत्रिम हाथ पैर लगाया गया,जिसमें से 9 लोगों का रोबोटिक हाथ भी लगाया गया, गरियाबंद जिले के 7 लोगों ने इसका लाभ उठाया है। जिससे अब दिव्यांग भाई बहन 3 से 4 किलो तक का वजन अपने कृत्रिम हाथ से उठा पाएंगे….

इस शिविर में गरियाबंद जिले से 8 लोगों का कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया गया, जिसमे खट्टी निवासी 10 वर्षीय बालक कान्हा हल्बा का रोबोटिक हाथ लगाया गया- दिव्यांग कान्हा के हाथों में रोबोटिक हाथ लगते ही उसके चेहरे में खुशी की लहर आ गई और अपने रोबोटिक हाथो से अपना स्वयं का फोटू खिचा जिसे देखकर उसके पिता के आंखो में आंसू छलक गया….

।यह शिविर पूर्णता निःशुल्क था दिव्यांगों को इलाज, रहना, खाना-पीना सभी मरवाडी समाज की ओर से रहा।गरियाबंद जिले के लोगों के लिए आने जाने के लिए निःशुल्क गाड़ी की व्यवस्था भी की गई थी, जिसमें मरीज एवं उनके अटेंडर को भेजा गया …

सभी दिव्यांगो ने जो कई वर्षों के बाद अपने पैरो पर खड़ा होने के कारण शिविर के आयोजकों के सेवा भाव को नमन किया.इस शिविर को सफल बनाने में गरियाबंद से विकास पारख,हरीश भाई ठक्कर,अंकित जैन,भीम निषाद का विशेष योगदान रहा…

शिविर में लाभार्थी मरीजों के नाम:-

पारस कुबेर प्रसाद दुबे उम्र 39 वर्ष ग्राम पारागांव- गरियाबंद ,घनश्याम पुनाराम देवांगन उम्र 53 वर्ष ग्राम पीपरछेड़ी गरियाबंद ,वीरेंद्र चुम्मन लाल साहू उम्र 33 वर्ष ग्राम नवागांव- मगरलोड,कान्हा गिरधर हल्बा उम्र 10 वर्ष ग्राम खट्टी पांडुका ( रोबोटिक हाथ),मोहन झरियार यादव उम्र 35 वर्ष ग्राम छुरा,अमृत समारू निषाद उम्र-53 वर्ष चोरभट्टी छूरा, जैनंद जामधर गोंड उम्र 25 वर्ष ग्राम मुडहीपानी- छुरा,शिव कुमार प्राणसिंग सेन उम्र 58 वर्ष ग्राम खैरझिटी छुरा….

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *