गरियाबंद-जिला

जेलभरो आंदोलन में भाजपाइयों और पुलिस के बीच हुई जबरदस्त धक्का-मुक्की

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

भाजपाइयों ने सरकार को ललकारा

गरियाबंद….गरियाबंद में भाजपा पदाधिकारियों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई दरअसल कलेक्ट्रेट घेरने जा रहे भाजपाइयों को पुलिस ने बैरिकेडिंग और सैकड़ों जवानों के माध्यम से रोकने का प्रयास किया इस बीच पुलिस जवानों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई अंततः कन्या शाला में बनाई गई अस्थाई जेल में भाजपाइयों को ले जाया गया जहा भाजपाइयों के साथ पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, वर्तमान बिंद्रानवागढ़ विधायक डमरु धर पुजारी नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा गिरफ्तारी दी जहां पर उनको गिरफ्तार कर नाम पता नोट किया जा रहा है।

प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों ने कांग्रेस तुलना अंग्रेजों से कर डाली वही वर्तमान सरकार द्वारा लगाए जा रहे 19 बिंदुओं वाले नए नियम को की तुलना मीसा से करते हुए इसे मिनी मीसा बताया।

गरियाबंद में भाजपाइयों ने आज सरकार के धरना प्रदर्शन और आंदोलन पर 19 बिंदुओं में अनुमति लेने के आदेश के विरोध में जेल भरो आंदोलन और धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया है नगर के गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने, इसे तुगलकी फरमान बताते हुए कहा कि जनता की आवाज दबाने ऐसा किया जा रहा है ऐसे में कोई भी अपनी मांगे रखने जायज आंदोलन नहीं कर पाएगा नियम इतने कड़े हैं कि कोई भी पूरा नहीं कर पाएगा, पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार ने पिछले साढे 3 साल में किया कुछ नहीं , झूठे वादे कर सत्ता में आई अब जब वादे पर मांग किया जा रहा है तो कोई अपनी मांगों को रखना सके इसलिए नए नए नियम लगाकर आंदोलन धरना प्रदर्शन को रोकने का प्रयास कर रही है ऐसा नियम इमरजेंसी के समय था ऐसा ही नियम अभी भी लगाया जा रहा है, विधायक डमरु धर पुजारी ने सरकार के कामों की आलोचना की पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी ने गोबर खाद को लेकर बरती जा रही लापरवाही ओं को गिनाते हुए इसे किसानों के साथ धोखा और छलावा बताया किसानों को पर्याप्त उर्वरक नहीं मिलने की बात कही ।

पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा भूपेश सरकार कि यह शाही फरमान है जो कि आदमी अपने हक के लिए आंदोलन धरना प्रदर्शन भी नहीं कर पाएगा । इसका विरोध बेहद जरूरी है इस कानून को हम खत्म करा कर रहेंगे।

नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने भाषण में कहा कि कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का समय आ गया हैं यहां से आज से इसे लेकर आंदोलन प्रारंभ करना होगा।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा ने कहा कि घोषणाएं पूरी नहीं हुई है महिला स्व सहायता समूह अपने आप को छला सा महसूस कर रहा है उनके कर्ज माफ करने की बात हुई थी जो नहीं हुआ। मुरलीधर सिन्हा ने कांग्रेस की तुलना अंग्रेजों की।

किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि महिला समूह का कर्जा माफ नहीं हुआ किसान सरकार से त्रस्त है, किसानों को ठगा जा रहा है किसान महिला नौजवान पुलिस सब परेशान है, यहां तक कि पुलिस के परिवार वालों को भी आंदोलन करना पड़ा के पुलिस द्वारा ही पुलिस के परिवारों को पिटवाया गया, मनरेगा के कर्मचारियों के लिए पैसा नरेंद्र मोदी भेजते हैं मगर उनके ऊपर भी राज्य सरकार अत्याचार कर रही हैं इंदिरा गांधी ने मिषा कानून लाया था छत्तीसगढ़ में भी भाजपाइयों ने इसे मिनी मीसा कानून बताया है उन्होंने कहा आज हम बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन आंदोलन करेंगे सरकार को जो करना है कर ले इस कानून को हम तोड़ रहे हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *